पटना:बिहार के सभी 38 जिलों में प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान भारतीय स्टेट बैंक से होगा. इसके लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर साइन हुआ.
बिहार के शिक्षकों को अब हर महीने सिर्फ इसी बैंक से मिलेगी सैलरी - MoU signed between Education Department and SBI
प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग और एसबीआई के बीच एमओयू साइन किया गया है. अब शिक्षकों को वेतन सिर्फ एसबीआई से ही मिलेगा. क्योंकि अन्य बैंकों से सैलरी पेमेंट करने में कठिनाई होती थी.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल बिहार के 20 जिलों में कार्यरत प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों का वेतन भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से किया जा रहा है. जिन बांकी 18 जिलों में शिक्षकों के वेतन का भुगतान किसी अन्य बैंक के जरिए किया जा रहा था. उसमें वेतन भुगतान में कई कठिनाइयां सामने आ रही थी. इसी कठिनाइयों को देखते हुए, इन जिलों में भी अब वेतन का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक से करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है.
ये सभी रहे हस्ताक्षर के लिए उपस्थित
शिक्षा विभाग की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए विशेष सचिव सतीश चंद्र झा और प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह उपस्थित थे. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से महाप्रबंधक एसबीआई बिहार अंचल और एसबीआई बिहार अंचल के उप महाप्रबंधक मौजूद रहे.