बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित - Health Minister Mangal Pandey

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूर्व के कुलपतियों, शिक्षकों और बुद्धिजीवियों को पार्टी की ओर से सम्मानित किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित

By

Published : Sep 5, 2019, 2:09 PM IST

पटनाः आज पूरा देश सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस को रूप में मना रहा है. पटना में भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में शिरकत करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे. उन्होंने प्रदेश कार्यालय में शिक्षाविदों को सम्मानित किया.

शिक्षाविदों को सम्मानित करते स्वास्थ्य मंत्री.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिक्षकों को सम्मानित
अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में इस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूर्व के कुलपतियों, शिक्षकों और बुद्धिजीवियों को पार्टी की ओर से सम्मानित किया.

शिक्षकों को सम्मानित करके अपनी बात रखते मंगल पांडे.

शिक्षकों का सम्मान करें
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करता है. हर शिक्षक की यह चाहत होती है कि उसका शिष्य उससे ऊंचे जगह पर हो. जिससे उनका नाम रोशन हो. हर छात्र को भी ऐसा ही कार्य करना चाहिए जिससे शिक्षक गौरवान्वित हों. छात्रों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details