बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर केंद्रीय विद्यालय के 1970 से 95 बैच के छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस, गुरुओं को किया सम्मानित - Patna

पूर्ववर्ती छात्रों ने बताया कि विद्यालय की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढाई के लिए अलग-अलग जगहों पर गए. पढाई के बाद सबकी नौकरी हो गई. सब अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो गए. फिर हमें मिलने का मौका नहीं मिला.

पटनाः

By

Published : Sep 6, 2019, 5:59 AM IST

Updated : Sep 6, 2019, 8:18 AM IST

पटनाः शिक्षक दिवस के मौके पर दानापुर केंद्रीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया. ये वो छात्र हैं जो 24 साल पहले ही विद्यालय छोड़ चुके हैं. ये सभी छात्र अपने स्कूल के 1970 से 95 बैच के हैं. इस मौके पर छात्र अपने शिक्षकों से तो लंबे समय बाद मिले ही, इनमें ऐसे भी दोस्त थे, जिनको आपस में मिले 35 साल हो चुके थे.

शिक्षक दिवस मनाया गया

आपस में मिले पूर्ववर्ती छात्र
कार्यक्रम में शामिल पूर्ववर्ती छात्रों ने बताया कि विद्यालय की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढाई के लिए अलग-अलग जगहों पर गए. पढाई के बाद सबकी नौकरी हो गई. सब अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो गए. फिर हमें मिलने का मौका नहीं मिला. हमलोग मिलने का प्रोग्राम बनाते थे, लेकिन मिलने का बहाना नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में हमलोगों ने इस शिक्षक दिवस के मौके पर अपने-अपने शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रोग्राम बनाया.

पूर्ववर्ती छात्रों का बयान

35 शिक्षकों को किया सम्मानित
उन्होंने बताया कि हम लोगों अपने-अपने शिक्षकों को खोजने लगे. इस तरह हम लोगों ने 35 शिक्षकों को खोज निकाला. ये वो शिक्षक हैं जो विद्यालय में 1970 से 95 के बीच में पढ़ाया करते थे. इन शिक्षकों की उम्र 80 से 90 तक है. ये अपने छात्रों से मिलकर गदगद हो गए. शिक्षकों ने कहा कि हमारे छात्रों ने इतने दिनों बाद तक हमें याद रखा, हमसे मिलने आए, हमें सम्मानित किया. ये सब कुछ बहुत अच्छा लगा.

Last Updated : Sep 6, 2019, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details