पटना: एमडीएम खाद्यान्न का बोरा बेचने का वीडियो वायरल (Video of selling sack viral) होने पर कटिहार के शिक्षक पर हुई कार्रवाई से शिक्षकों में रोष है. (Teachers Angry) शिक्षा विभाग की कार्रवाई का शिक्षक संघ विरोध कर रहा है. शिक्षक संघ के नेता सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे. शिक्षक नेताओं का कहना है कि गलती सरकार की है, सरकार ने ही आदेश दिया था. सरकार को कार्रवाई करनी है तो उस अधिकारी पर करें, जिसने आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें-नप गए 'बोरा बेचने वाले' मास्टर साहब, शिक्षा विभाग ने कर दिया निलंबित.. जानें पूरा मामला
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी शिक्षक के बोरा बेचने पर हुई कार्रवाई पर विरोध जता रहे हैं. आज वो मुजफ्फरपुर से चलकर मुख्यमंत्री जनता दरबार में गुहार लगाने पहुंचे शिक्षक संघ के सदस्यों ने कहा सरकार ने ही बोरा बेचने का आदेश दिया था. इस बार जिस तरह से आदेश आया उसके बाद कटिहार के शिक्षक ने खुद बोरा बेचने की कोशिश की.