बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खास सॉफ्टवेयर हो गया है तैयार, नियोजित शिक्षक जल्द ही कर सकेंगे ट्रांसफर के लिए आवेदन - प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह

बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों के लिए खास सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. अगले कुछ दिनों में इस साफ्टवेयर के माध्यम से ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. खासकर महिला और दिव्यांगों को वरीयता दी जाएगी.

Patna
डॉ रणजीत कुमार सिंह

By

Published : Dec 24, 2020, 5:02 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 5:48 AM IST

पटना: बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. ट्रांसफर का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने एक खास सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है और अगले कुछ दिनों में इस सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षक अपना आवेदन कर सकेंगे.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि सेवा शर्त नियमावली के तहत महिला और दिव्यांग शिक्षकों को एक बार अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई में ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की गई है. जबकि पुरुष शिक्षकों को म्यूच्यूअल ट्रांसफर की सुविधा दी गई है. इन सभी के लिए एक खास सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है. इस सॉफ्टवेयर के बारे में शिक्षा विभाग की अगली बैठक में चर्चा होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उम्मीद जताई है कि अगले 7 से 10 दिन में इस सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रांसफर के लिए आवेदन की सुविधा नियोजित शिक्षकों को मिलने की संभावना है.

देखें रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, इसके पहले ट्रांसफर सुविधा के लिए गठित कमेटी की एक बैठक होनी है. जिसमें इस सॉफ्टवेयर को हरी झंडी मिलने के बाद सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल इच्छुक नियोजित शिक्षक कर पाएंगे. डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि सॉफ्टवेयर के जरिए आवेदन की प्रक्रिया तो जल्द शुरू हो जाएगी, लेकिन ट्रांसफर की सुविधा अगले कुछ महीने में ही मिल पाएगी जब स्कूल खुल जाएंगे.

बता दें कि बिहार में लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से बड़ी संख्या महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों की है जो अपने घर से दूर किसी स्कूल में नौकरी कर रहे हैं. लंबे समय से नियोजित शिक्षकों की डिमांड थी कि उन्हें सेवा शर्त का लाभ दिया जाए और सेवा शर्त के जरिए ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मिले. बिहार सरकार ने इसी साल नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली जारी की है. जिसके तहत महिला और दिव्यांग शिक्षकों को अपने सेवाकाल में एक बार अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी. जबकि पुरुष शिक्षकों को म्यूच्यूअल ट्रांसफर की एक बार सुविधा मिलेगी.

Last Updated : Dec 24, 2020, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details