पटना:बिहार में शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली स्थगित है. इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में सीटीईटी और बीटीईटी उतीर्ण सैकड़ों अभ्यार्थी पिछले 14 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू की (Demand for 7th phase Teacher Recruitment) जाए. अभी तक सरकार की तरफ से शिक्षक बहाली को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. अब शुक्रवार यानी आज से अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठ गये (Teacher Candidates Sitting on Hunger Strike) हैं.
ये भी पढ़ें-सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों का पटना में अनिश्चितकालीन धरना
भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी:भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अपनी नियोजन की मांग कर रहे इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांग पर विचार करें और शिक्षक नियोजन की तारीख की घोषणा करें. संघ की प्रदेश अध्यक्ष विनीता ने बताया कि वे लोग गांधीवादी तरीके से तब तक सरकार से अपनी मांग करेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी ना हो जाती है.
बीते 14 दिन से कर रहे थे लगातार प्रदर्शन: बता दें कि, अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए इन अभ्यर्थियों ने अबतक हवन, मुंडन, भिक्षाटन और अर्धनग्न प्रदर्शन किया है. अब ये भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इनकी मुख्य मांगों में सातवें चरण के प्राथमिक नियोजन की तारीख की घोषणा, बहाली प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करना, बहाली प्रक्रिया को ऑनलाइन तथा सेंट्रलाइज्ड करना है. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में गोपाल, निशा चौधरी, भाई दिनेश, गुंजन और रितु शामिल है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP