बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सचिवालय के बाहर CTET/BTET पास अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने मौके से हटाया - teacher candidates Protest

पटना में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर पटना सचिवालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से सभी को हटा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में हंगामा
पटना में हंगामा

By

Published : Sep 5, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 8:09 PM IST

पटना: राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यार्थियों ने आज फिर से प्रदर्शन किया (teacher candidates Protest in Patna). सीटीईटी/बीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने पटना सचिवालय के बाहर भारी हंगामा किया. नियुक्ति की मांग को लेकर सभी अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने मौके से प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा दिया.

ये भी पढ़ें-पटना में BTET अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, राजभवन घेराव करने निकले थे

अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग का किया घेराव: शिक्षक दिवस के दिन नियोजन की मांग को लेकर एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों ने सचिवालय परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वर्ष 2019 में एसटीईटी उतीर्ण सैकड़ों छात्र सोमवाल को सचिवालय परिसर पहुंचकर शिक्षा विभाग का घेराव किया और जल्द से जल्द नियोजन की मांग की. गौरतलब है कि इससे पहले अभ्यर्थियों से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने वादा किया था कि वो जब सरकार में आएंगे तो उनकी समस्या को सुना जाएगा.

अभ्यर्थियों को तेजस्वी से उम्मीद:छात्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव अपने वादे को भूल गए हैं और यही कारण है कि हम लोगों के नियोजन की चर्चा भी शिक्षा विभाग नहीं कर रही है. हम लोग वर्ष 2019 में एसटीईटी परीक्षा उतीर्ण किये थे और सबसे पहले शिक्षक बनने का अहर्ता हम लोग ही रखते हैं. वाबजूद इसके विभाग हमारा नियोजन नहीं कर रहा है, जो कि गलत है.

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया:सचिवाल के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने सचिवालय परिसर से बाहर निकाला. लेकिन अभ्यर्थियों का साफ-साफ कहना है कि वे लोग इस वक्त यहां से जा रहे हैं, लेकिन जब तक उनलोगों का नियोजन नहीं होगा, तबतक उन लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-पटना: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

Last Updated : Sep 5, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details