पटना: राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यार्थियों ने आज फिर से प्रदर्शन किया (teacher candidates Protest in Patna). सीटीईटी/बीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने पटना सचिवालय के बाहर भारी हंगामा किया. नियुक्ति की मांग को लेकर सभी अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने मौके से प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा दिया.
ये भी पढ़ें-पटना में BTET अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, राजभवन घेराव करने निकले थे
अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग का किया घेराव: शिक्षक दिवस के दिन नियोजन की मांग को लेकर एसटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों ने सचिवालय परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वर्ष 2019 में एसटीईटी उतीर्ण सैकड़ों छात्र सोमवाल को सचिवालय परिसर पहुंचकर शिक्षा विभाग का घेराव किया और जल्द से जल्द नियोजन की मांग की. गौरतलब है कि इससे पहले अभ्यर्थियों से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने वादा किया था कि वो जब सरकार में आएंगे तो उनकी समस्या को सुना जाएगा.