बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कब होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली? : पटना में जुटे शिक्षक अभ्यर्थी ने सीएम के लिए कह दी बड़ी बात

सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में जमकर प्रदर्शन किया. बेगूसराय से आई शिक्षक अभ्यर्थी अनामिका सिंह ने सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) पर जमकर भड़ास निकाली.

पटना
कब होगी 7वें चरण की शिक्षक बहाली

By

Published : Nov 7, 2022, 7:04 PM IST

पटनाः बिहार में सातवां चरण शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को बीटीईटी और सीटीईटी (सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी) अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर प्रदर्शन (Niyojit Teacher Protest In Patna) किया. बिहार के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जान बूझकर सातवें चरण के शिक्षकों का नियोजन नहीं कर रही है. लगातार 3 साल से हम लोग आंदोलन कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार हमारी नहीं सुन रही (Bihar Teacher Recruitment) है. वहीं बेगूसराय से आई शिक्षक अभ्यर्थी अनामिका सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ें : सातवें चरण के बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, बोले- 'हमारे लिए सरकार मर चुकी है'

सातवें चरण शिक्षक नियोजन की मांग

सरकार हम लोगों की बात नहीं सुन रही है :वहीं बेगूसराय से धरना स्थल पर धरना देने आई अनामिका सिंह का कहना है कि सरकार हम लोगों का नहीं सुन रहा है. अभी तक किसी अधिकारी ने हम लोगों से यह नहीं पूछा कि तुम लोग धरना क्यों दे रहे हो इससे पहले भी हम लोग लगातार धरना प्रदर्शन किए हैं. सरकार के द्वारा आश्वासन भी दिया गया लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया है. हम बेगूसराय से यहां पर आए हैं लगातार धरना पर बैठे हुए हैं, पर तब तक हमारा धरना जारी रहेगा जब तक साथ में चरण के शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकल जाती है.

'मुख्यमंत्री राजनीति नहीं करें' : अनामिका ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है छोटी-मोटी नौकरी को लेकर नियुक्ति दे रही है. जबकि एक लाख से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर हैं, बावजूद नियोजन नहीं किया जा रहा है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक नियोजन को लेकर राजनीति कर रहे हैं वह ठीक नहीं है. जब तक वह विज्ञप्ति जारी नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन करेंगे. 3 साल से ज्यादा से हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार की नींद नहीं खुल रही है.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी :सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर आज चौथे दिन भी बिहार के सैकड़ों सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी नितेश पांडे कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन चलेगा. जब तक सरकार सातवें चरण के नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकाल देती है तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा. अधिकारियों ने कहा की धरना स्थल से हट जाओ. तब जाकर विभाग के अधिकारी से मुलाकात करवाएंगे. हमलोग ने साफ साफ कह दिया है को जबतक सातवें चरण की शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति नही निकलता है. हम धरना से नही उठेंगे कई बार सरकार के अधिकारी आश्वाशन दिए है. कोई मांग पूरा नहीं किया मजबूरन हम लोग सड़क पर हैं

"सरकार हम लोगों का नहीं सुन रहा है. अभी तक किसी अधिकारी ने हम लोगों से यह नहीं पूछा कि तुम लोग धरना क्यों दे रहे हो इससे पहले भी हम लोग लगातार धरना प्रदर्शन किए हैं. सरकार के द्वारा आश्वासन भी दिया गया लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया है."- अनामिका सिंह, अभ्यर्थी

''बार-बार आश्वासन देकर सरकार हम लोगों को अभी तक नियोजित नहीं कर पाई है. जब हम लोग प्रदर्शन करते हैं, सरकार हम लोगों पर मुकदमा करके अभ्यर्थियों को जेल में डालने का काम करती है. लेकिन हम अनिश्चितकालीन धरना देंगे. जब तक विज्ञप्ति नहीं निकाली जाती है तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.''- नितेश पांडे, अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें : सरकार! वादा तो था 10 लाख सरकारी नौकरी देने का, अब तक बांटे 15000 नियुक्ति पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details