पटनाः बिहार में सातवां चरण शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को बीटीईटी और सीटीईटी (सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी) अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर प्रदर्शन (Niyojit Teacher Protest In Patna) किया. बिहार के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जान बूझकर सातवें चरण के शिक्षकों का नियोजन नहीं कर रही है. लगातार 3 साल से हम लोग आंदोलन कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार हमारी नहीं सुन रही (Bihar Teacher Recruitment) है. वहीं बेगूसराय से आई शिक्षक अभ्यर्थी अनामिका सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली.
ये भी पढ़ें : सातवें चरण के बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, बोले- 'हमारे लिए सरकार मर चुकी है'
सरकार हम लोगों की बात नहीं सुन रही है :वहीं बेगूसराय से धरना स्थल पर धरना देने आई अनामिका सिंह का कहना है कि सरकार हम लोगों का नहीं सुन रहा है. अभी तक किसी अधिकारी ने हम लोगों से यह नहीं पूछा कि तुम लोग धरना क्यों दे रहे हो इससे पहले भी हम लोग लगातार धरना प्रदर्शन किए हैं. सरकार के द्वारा आश्वासन भी दिया गया लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया है. हम बेगूसराय से यहां पर आए हैं लगातार धरना पर बैठे हुए हैं, पर तब तक हमारा धरना जारी रहेगा जब तक साथ में चरण के शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकल जाती है.
'मुख्यमंत्री राजनीति नहीं करें' : अनामिका ने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है छोटी-मोटी नौकरी को लेकर नियुक्ति दे रही है. जबकि एक लाख से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर हैं, बावजूद नियोजन नहीं किया जा रहा है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक नियोजन को लेकर राजनीति कर रहे हैं वह ठीक नहीं है. जब तक वह विज्ञप्ति जारी नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन करेंगे. 3 साल से ज्यादा से हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार की नींद नहीं खुल रही है.