पटना: नियोजन की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड में लगातार गर्दनीबाग धरनास्थल पर डटे हुए हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार लिखित रूप से हमें नियोजन को लेकर आश्वासन नहीं देती है, तब तक हम धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे.
धरनास्थल पर डटे हैं शिक्षक
शिक्षक अभ्यर्थीियों ने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है कि जल्द ही नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेकिन जब तक किसी भी तरह की सूचना विभाग से नहीं दी जाती है, तब तक हम धरनास्थल पर डटे रहेंगे.
'निश्चित तौर पर हमारी मांग को लेकर सरकार ने विचार करना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी प्रमाण के रूप में कुछ सामने नहीं आया है और इसीलिए हम लोग अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं. हम तब तक जमे रहेंगे जब तक विभाग की ओर से कोई सूचना नहीं दी जाती है'.- सौरभ कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी
ये भी पढ़ें-ठंड से ठिठुरने लगे जानवर, डॉक्टरों ने कहा- इस वक्त ज्यादा केयर की है जरूरत
शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही हम गर्दनीबाग धरनास्थल को छोड़ेंगे. वहीं, शिक्षक नियोजन के काउंसिलिंग की तिथि की घोषणा होने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी धरनास्थल पर डटे हैं. अब देखना है कि सरकार कब तक विभागीय सूचना निकालकर काउंसलिंग की तिथि जारी करती है.