बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक अभ्यर्थियों के बड़ी खबर, BPSC अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, 2 दिनों के लिए खुलेगा पेमेंट गेटवे

Teacher Recruitment Bihar : बिहार में शिक्षक बहाली परीक्षा के दूसरे चरण के आवेदन को लेकर पेमेंट करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण परेशान अभ्यर्थियों ने बुधवार को बीपीएससी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों की तादाद में आए अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की गाड़ी का घेराव किया. पढ़ें पूरी खबर..

बीपीएससी अध्यक्ष का घेराव
बीपीएससी अध्यक्ष का घेराव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 9:24 PM IST

बीपीएससी अध्यक्ष का घेराव

पटना :बिहार में बीपीएससी शिक्षक बहाली के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने में अभ्यर्थियों को कई तरह की परेशानी हो रही है. कई अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन का पेमेंट करने के बाद भी पोर्टल पर भुगतान करने को कहा जा रहा है. इसी बात से परेशान शिक्षक अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उसी दौरान अध्यक्ष अतुल प्रसाद अपनी गाड़ी से कहीं निकल रहे थे. तभी गेट पर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर उनका घेराव कर दिया. अध्यक्ष ने कुछ अभ्यर्थियों को बुलाया और उनकी समस्याएं सुनी.

आयोग अध्यक्ष ने दिया गेटवे खोलने का आश्वासन : अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों की समस्याओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके बाद अभ्यर्थी अतुल प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगाते हुए वापस घर लौटे. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पहले कुछ अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनी. समस्या वाजिब लगी तो अपनी गाड़ी घुमाकर चैंबर में गए और फिर अभ्यर्थियों को पूरी बात रखने के लिए बुलाया. अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट की समस्या जिनके साथ फंसी हुई है. उनके लिए पेमेंट गेटवे 25 नवंबर के पहले 1 से 2 दिनों के लिए खोला जाएगा.

पैसा कटने के बाद भी पेमेंट इनकंप्लीट : शिक्षक अभ्यर्थी लीजा अब्बास ने बताया कि दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में पहले रजिस्ट्रेशन करना है. फिर पेमेंट करना है और उसके बाद फॉर्म भरा जाना है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उन लोगों ने समय पर पूरी कर ली थी और उसके बाद पेमेंट भी कर दिया है. पेमेंट करने का आखिरी डेट 17 नवंबर था और फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 25 नवंबर है. पेमेंट गेटवे पर पेमेंट सक्सेसफुल दिख रहा है, अकाउंट से पैसा कट गया है. लेकिन बावजूद इसके जब फॉर्म भरने जा रही है तो बताया जा रहा है पेमेंट इनकंप्लीट है.

"18 नवंबर को ही आयोग कार्यालय पहुंची थी लेकिन उस दिन कुछ नहीं हुआ. आज फिर यहां अपनी मांगों को लेकर पहुंचे हैं कि आयोग पेमेंट गेटवे को कम से कम 1 दिन के लिए खोले. क्योंकि तकनीकी दिक्कतों के कारण पेमेंट फंस गया है और हमलोग फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं."-लीजा अब्बास, शिक्षक अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों की आयोग अध्यक्ष ने सुनी पूरी समस्या : आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद से मिलकर आने के बाद शिक्षक अभ्यर्थी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि वह आयोग के अध्यक्ष को बताए हैं कि उनके जैसे हजारों के तादाद में ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनका पेमेंट कट गया है लेकिन फॉर्म भरने के वक्त पेमेंट सक्सेसफुल शो नहीं कर रहा है. अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही पेमेंट के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया जाएगा और आप लोग निश्चिंत रहिए. इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा और जो पैसा कटा है वह वापस आ जाएगा.

अभ्यर्थियों ने आयोग अध्यक्ष को दिखाया सबूत : आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद से मिलने गई शिक्षक अभ्यर्थी आदित्या कुमारी ने बताया कि उन्होंने अध्यक्ष को बताया है कि कई अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बैंक से पैसा कट गया है. पेमेंट सक्सेसफुल दिख रहा है, लेकिन फार्म सर्वर पर आगे नहीं बढ़ पा रहा और पेमेंट इनकंप्लीट दिख रहा है. वहीं अभ्यर्थियों कि इस समस्याओं का उन्होंने पर्याप्त सबूत दिखाया.

"अध्यक्ष ने कहा है कि पेमेंट के लिए 1 से 2 दिनों के लिए पोर्टल खोला जाएगा. लेकिन यह पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खुलेगा. जो पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और पेमेंट फंस गया है किसी कारण या नहीं कर पाए हैं. उन्हें 25 नवंबर से पहले ही ऑप्शन दिया जाएगा कि वह पेमेंट कंप्लीट कर ले."- आदित्या कुमारी, अभ्यर्थी

दो दिनों के लिए खुलेगा पोर्टल : शिक्षक अभ्यर्थी कन्हैया ने कहा कि अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि आप लोगों की बात मान ली जा रही है. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है उनको पेमेंट करने के लिए पोर्टल पर 1 से 2 दिनों का समय दिया जाएगा. वह एक दिन का समय मांगने के लिए गए हुए थे, लेकिन अध्यक्ष ने दो दिनों का समय दिया है. कन्हैया ने बताया कि अध्यक्ष ने यह कहा है कि भले दो दिनों के लिए पेमेंट का पोर्टल खोला जाए, लेकिन आप लोग यह मान की चलिए की एक दिन के लिए ही पेमेंट का पोर्टल खुल रहा है. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 25 नवंबर है.

"अतुल प्रसाद सर ने कहा कि जैसे ही पेमेंट का पोर्टल खुलता है आप लोग अपना पेमेंट कंप्लीट करके फॉर्म कंप्लीट करें. उम्मीद है आज शाम तक इस संबंध में आयोग नोटिफिकेशन जारी कर दे. लगभग 8000 से 10000 की संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जो परेशान है."- कन्हैया, शिक्षक अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें :BPSC TRE 2 : शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, दूसरे फेज की बहाली में 50 हजार पद और बढ़े, अब 1.22 लाख हुई वैकेंसी

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 69000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति, आवेदन शुरू

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment : 'आपसे अच्छे तो बड़े भाई.. आप भी नौकरी यहीं के लोगों को बेच देते', मांझी का CM नीतीश पर तंज

Last Updated : Nov 22, 2023, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details