पटना : ट्विटर पर शुक्रवार की शाम तेजी के साथ #Release_Counselling_Date ट्रेंड करने लगा. देशभर के लोगों ने इस हैज टैग पर क्लिक कर जानना चाहा कि आखिर कौन और क्यों इस हैज टैग के साथ ट्वीट कर रहा है, जो ये इंडिया में ट्रेंड करने लगा. तो हम बताते हैं आपको, ये ट्रेंड बिहार के 95 हजार प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए चलाया जा रहा है. वही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया, जिसके लिए ईटीवी भारत लगातार खबरें चलाता रहा है.
बिहार में लंबे समय से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए के लिए पटना हाई कोर्ट के न्यायादेश के बाद कार्य शुरू हो चुका है. जिलेवार मेधा सूची भी तैयार कर ली गई है. ये मेधा सूची एनआईसी के पोर्टल पर 26 दिसंबर 2020 को अपलोड की गई. 2 जनवरी 2021 तक आपत्ति लेकर उसका निराकरण करने के साथ ही अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन के लिए 10 जनवरी 2021 तक का समय रखा गया. लेकिन काउंसलिंग कब होगी, कैसे होगी. इस बारे में शिक्षक अभ्यर्थियों को कुछ पता नहीं है.
आखिर क्यों परेशान हैं शिक्षक अभ्यर्थी
'2019 में शुरू हुई शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया कई कानूनी दांव पेंचों के चलते ठंडे बस्ते पर पड़ी रही. कोर्ट के आदेश के बाद इस प्रक्रिया को शुरू तो किया गया है लेकिन इसकी ठोस तैयारी विभाग ने नहीं की. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि जब प्रक्रिया कोर्ट में विचाराधीन थी, उस समय विभाग ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. शिक्षा विभाग चाहता, तो वो मेधा सूची से लेकर तमाम काम पहले ही समय रहते पूरा कर सकता था.' ऐसा आरोप शिक्षक अभ्यर्थी लगा रहे हैं.
पढ़ें ये खबर :शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों में संशय, काउंसलिंग की डेट जल्द घोषित करने की मांग