बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी- अब नहीं होगा हमसे वेट, #Release_Counselling_Date - काउंसलिंग डेट का इंतजार

शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है, 'हाईकोर्ट का आदेश है कि जल्द से जल्द नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाए फिर भी सरकार शिथिलता बरत रही है. हमें आशंका है कि सरकार की मंशा नहीं है कि वह नियोजन प्रक्रिया को पूरा करे. हम लंबे समय से नियोजन का इंतजार कर रहे हैं. अब हम और इंतजार करने की स्थिति में नहीं हैं.'

बिहार में शिक्षक
बिहार में शिक्षक

By

Published : Jan 8, 2021, 10:18 PM IST

पटना : ट्विटर पर शुक्रवार की शाम तेजी के साथ #Release_Counselling_Date ट्रेंड करने लगा. देशभर के लोगों ने इस हैज टैग पर क्लिक कर जानना चाहा कि आखिर कौन और क्यों इस हैज टैग के साथ ट्वीट कर रहा है, जो ये इंडिया में ट्रेंड करने लगा. तो हम बताते हैं आपको, ये ट्रेंड बिहार के 95 हजार प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए चलाया जा रहा है. वही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया, जिसके लिए ईटीवी भारत लगातार खबरें चलाता रहा है.

बिहार में लंबे समय से शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली के लिए के लिए पटना हाई कोर्ट के न्यायादेश के बाद कार्य शुरू हो चुका है. जिलेवार मेधा सूची भी तैयार कर ली गई है. ये मेधा सूची एनआईसी के पोर्टल पर 26 दिसंबर 2020 को अपलोड की गई. 2 जनवरी 2021 तक आपत्ति लेकर उसका निराकरण करने के साथ ही अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन के लिए 10 जनवरी 2021 तक का समय रखा गया. लेकिन काउंसलिंग कब होगी, कैसे होगी. इस बारे में शिक्षक अभ्यर्थियों को कुछ पता नहीं है.

आखिर क्यों परेशान हैं शिक्षक अभ्यर्थी
'2019 में शुरू हुई शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया कई कानूनी दांव पेंचों के चलते ठंडे बस्ते पर पड़ी रही. कोर्ट के आदेश के बाद इस प्रक्रिया को शुरू तो किया गया है लेकिन इसकी ठोस तैयारी विभाग ने नहीं की. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि जब प्रक्रिया कोर्ट में विचाराधीन थी, उस समय विभाग ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. शिक्षा विभाग चाहता, तो वो मेधा सूची से लेकर तमाम काम पहले ही समय रहते पूरा कर सकता था.' ऐसा आरोप शिक्षक अभ्यर्थी लगा रहे हैं.

पढ़ें ये खबर :शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों में संशय, काउंसलिंग की डेट जल्द घोषित करने की मांग

जब मेधा सूची आ गई, तो दिक्कत कहां ?
इस सवाल को लेकर ईटीवी भारत शिक्षक अभ्यर्थियों से रूबरू हो चुका है. शिक्षक अभ्यर्थियों की मानें, तो बिहार में पंचायत चुनाव होने हैं. शिक्षक नियोजन का पूरा काम पंचायत पर निर्भर करता है. ऐसे में काउंसलिंग में लेटलतीफी उनके सपने पर पानी फेर सकती है. शिक्षक अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि जब तक उन्हें नियोजन (नियुक्ति) पत्र नहीं मिल जाता, वो चैन से नहीं बैठ सकते.

कब तक हो सकती है काउंसलिंग
ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक, नियोजन इकाइयों के लिए एक तारीख निर्धारित की जाएगी. इसी एक तारीख को काउंसलिंग हो सकती है. लेकिन काउंसलिंग कब तक होगी इसपर विभाग ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है. दूसरी तरफ बहाली प्रक्रिया और नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी कर रहे हैं.

सवाल पुराना, जो बना है चिंता का सबब

  • बिहार में पंचायत चुनाव मई-जून में हो सकते हैं.
  • इसके लिए प्रक्रिया एक महीने पहले से शुरू हो जाएगी.
  • वहीं, शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में पंचायत सचिव और मुखिया की बड़ी भूमिका होती है.
  • ऐसे में चुनाव की घोषणा के पहले अगर बहाली नहीं हुई, तो ये 2021 के अंत तक खिंच सकती है.
  • शिक्षक अभ्यर्थियों को इसी बात की चिंता है और वे लगातार मांग कर रहे हैं कि बहाली प्रक्रिया में तेजी लायी जाए.

ईटीवी भारत लगातार शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को लेकर पूरी अपडेट देता रहा है. हमने शुरू से लेकर अब तक शिक्षक अभ्यर्थियों की आवाज सरकार तक पहुंचाते रहे हैं. हमारी मुहिम #EtvBharat4Teachers पर बिहार के हजारों अभ्यर्थियों ने अपनी बात को रख समस्याओं से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details