पटना:बिहार में शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली स्थगित है. इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में सीटीईटी और बीटीईटी उतीर्ण सैकड़ों अभ्यार्थी पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू की (Demand for 7th phase Teacher Recruitment) जाए. अभी तक सरकार की तरफ से शिक्षक बहाली को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने अब भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें:सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
बहाली जल्द शुरू कराने की मांग:प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है को जबतक सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि घोषित नही होती है, तबतक हमलोग धरना पर ही रहकर सरकार से मांग करते रहेंगे. राज्य के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी भीषण गर्मी में भी धरनास्थल पर जमे हुए हैं. गया से आई अभ्यर्थी शबनम खान का कहना है कि मैं एसटीईटी उतीर्ण विकलांग छात्रा हूं. आज तक हमारा नियोजन नही हुआ है. जब तक सरकार सातवें चरण के नियोजन की तिथि जारी नहीं करती है तो हमलोग ऐसे ही अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे.