बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कब शुरू होगी 7वें चरण की बहाली? : शिक्षक अभ्यर्थियों बोले- '13 दिसंबर को विधानसभा घेराव' - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ (Teacher candidates protested against the government) नाराजगी जताते हुए हवन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जान-बूझकर सातवें चरण की विज्ञप्ति नहीं निकाल रही है. सरकार 13 दिसंबर से पहले सातवें चरण के नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकालती है तो हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में शिक्षकों ने किया हवन
पटना में शिक्षकों ने किया हवन

By

Published : Nov 30, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 5:57 PM IST

पटना: सातवें चरण केशिक्षक नियोजन(7th Stage Shikshak Niyojan) की मांग को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 27 वें दिन भी धरना जारी रहा. बुधवार को अभ्यर्थियों ने धरनास्थल पर हवन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि आने की कामना की. चेतावनी भरे लहजे में अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार 13 दिसंबर से पहले सातवें चरण के नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकालती है तो हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. सदन के बाहर बिहार में जितने भी सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी है सब एकजुट होकर विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे

ये भी पढ़ें :सातवें चरण के बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, बोले- 'हमारे लिए सरकार मर चुकी है'

शिक्षक नियोजन का विज्ञप्ति जल्द निकालें:सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा. बुधवार को अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर हवन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि आने की कामना की. इस दौरान विकास कुमार का कहना था कि हम लोगों का सिर्फ एक ही मांग है कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन का विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करें. इसी मांग को लेकर हम लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को हम लोग हवन किये हैं. जिससे कि बिहार सरकार को सद्बुद्धि मिले.

2 साल से कर रहे हैं धरना-प्रदर्शन :धरना स्थल पर धरना पर बैठी अनामिका सिंह का कहना है कि हम लोग पिछले 2 सालों से इसी तरह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रहा है. हम लोगों ने अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया और आज हवन कर रहे हैं. जिससे शिक्षा मंत्री और विभाग के अपर सचिव को भगवान सद्बुद्धि दें जिससे कि वह सातवें चरण के नियोजन की विज्ञप्ति निकाले. जब तक सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकलती है तब तक हम लोग ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, नोटिफिकेशन होने तक आंदोलन का किया ऐलान


"अगर सरकार 13 दिसंबर से पहले सातवें चरण के नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकालती है तो हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. 13 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस मुद्दे पर विपक्ष का भी हम लोगों को साथ मिल रहा है साथ ही महागठबंधन के घटक दल सीपीआई माले भी हमारे मांग के साथ है. निश्चित तौर पर सदन के अंदर भी हमारे बात को विपक्षी सदस्य प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे."-नितेश पांडे, अभ्यर्थी

Last Updated : Nov 30, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details