पटना: सातवें चरण केशिक्षक नियोजन(7th Stage Shikshak Niyojan) की मांग को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 27 वें दिन भी धरना जारी रहा. बुधवार को अभ्यर्थियों ने धरनास्थल पर हवन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि आने की कामना की. चेतावनी भरे लहजे में अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार 13 दिसंबर से पहले सातवें चरण के नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकालती है तो हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे. सदन के बाहर बिहार में जितने भी सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी है सब एकजुट होकर विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे
ये भी पढ़ें :सातवें चरण के बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, बोले- 'हमारे लिए सरकार मर चुकी है'
शिक्षक नियोजन का विज्ञप्ति जल्द निकालें:सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा. बुधवार को अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर हवन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि आने की कामना की. इस दौरान विकास कुमार का कहना था कि हम लोगों का सिर्फ एक ही मांग है कि सातवें चरण के शिक्षक नियोजन का विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करें. इसी मांग को लेकर हम लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को हम लोग हवन किये हैं. जिससे कि बिहार सरकार को सद्बुद्धि मिले.