पटनाः नियोजन की मांग को लेकर लगातार शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरने पर डटे हुए हैं. ठंड में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आये.
9 दिनों से धरना जारी
धरने पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से नियोजन प्रक्रिया को शुरू करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर 9 दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार के प्रतिनिधि आकर हमसे बात करें. अगर कोई कमी हो तो उसे बतायें और हमारी बात सरकार तक पहुंचाएं ताकि जल्द नियोजन प्रक्रिया शुरू हो सके. हम चाहते हैं जल्द नियोजन हो और हम बच्चों को पढ़ा सकें.