बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Protest: लाठी खाने के बाद भी नहीं माने शिक्षक अभ्यर्थी, राजद कार्यालय पहुंच धरना पर बैठे - Bihar News

बिहार में शिक्षक नियमावली में बदलाव को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस की लाठी चार्ज के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी पटना राजद कार्यालय में धरना दिए कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी हमलोग यहीं धरना पर बैठे रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

RAW
RAW

By

Published : Jul 1, 2023, 5:01 PM IST

बिहार में शिक्षक नियमावली में बदलाव को लेकर प्रदर्शन

पटनाःबिहार में शिक्षक नियुक्तीमें डोमिसाइल हटाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. शनिवार को पटना में राजभवन मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. वहीं दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर राजद कार्यालय पहुंच गए हैं. राजद कार्यालय के बाहर धरना देकर मांग को पूरा करने के लिए अड़े हुए हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि अविलंब डोमिसाइल नीति को लागू किया जाए.

यह भी पढ़ेंःBihar Teacher Protest : पटना में भारी बवाल... पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा, कई गिरफ्तार


सिर्फ बिहार से बनेंगे शिक्षकः राजद कार्यालय के बाहर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी मनीष कुमार ने बताया है कि हम औरंगबाद से आए हैं. शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार ने जो नियम बनाया है, उसका विरोध करने के लिए जुटे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करें, जिससे सिर्फ बिहार के छात्र ही शिक्षक बन सके. उन्होंने कहा की सरकार में शिक्षा मंत्री राजद के नेता हैं इसीलिए आज राजद कार्यालय आए हैं. जब तक कोई निर्णय नहीं होगा हमलोग ऐसे ही बैठे रहेंगे.

"शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में योग्य शिक्षक नहीं है. बताना चाहता हूं कि मैं तीन बार सीटेट क्लालिफाई हूं. यहां पर हमलोग डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर पहुंचे हैं. सरकार का निर्णय ठीक नहीं है. हमलोगों को अन्य राज्य में मौका नहीं दिया जाता है. अन्य राज्य में डोमिसाइल नीति लगा हुआ है, लेकिन बिहार में खत्म कर दिया गया है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, प्रदर्शन जारी रहेगा." - मनीष कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी

क्या है मामलाः बता दें कि 27 जून को नीतीश कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि शिक्षक नियमावली में डोमिसाइल को हटा दिया जाए. इसके बाद देश के विभिन्न राज्य के अभ्यर्थी बिहार में शिक्षक बन सकते हैं. डोमिसाइल हटाने के बाद से बिहार में शिक्षकों अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की है. इधर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि नियमावली का विरोध करने पर कार्रवाई की जाएगी, इसके बाद भी असर नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details