पटना:राजधानी पटना में एक शिक्षक को अपनी पत्नी की पिटाई करना महंगा पड़ गया. शिक्षक की पत्नी ने पुलिस को फोन कर देर रात घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नशे की हालत में शिक्षक को गिरफ्तार (Teacher arrested in drunken in Patna) कर लिया. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा आश्रम इलाके की है.
ये भी पढे़ं-स्कूल में चल रही थी 'शराब पार्टी', पहुंच गई पुलिस, हेडमास्टर सहित 3 शिक्षक गिरफ्तार
शिक्षक ने पत्नी के साथ की मारपीट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात शिक्षक नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया. जिसके बाद शिक्षक की पत्नी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि उसके पति जो पेशे से शिक्षक हैं, वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद शास्त्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी की पिटाई करनेवाले पियक्कड़ शिक्षक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया.
नशे की हालत में शिक्षक गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपी शिक्षक रविशेखर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर इलाके में अवैध शराब की होम डिलीवरी करने वाले तीन तस्करों के साथ भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब का जखीरा भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी शिक्षक को जब गिरफ्तार कर थाने लायी तो उसने बताया कि वह मीठापुर के मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
गिरफ्तार शिक्षक ने पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आश्रम गली में चल रहे शराब के अवैध कारोबार का खुलासा पुलिस के सामने किया. हालांकि पुलिस ने जब आरोपित नियोजित शिक्षक की गाड़ी को चेक किया तो शिक्षक के गाड़ी से भी शराब की कई बोतलें बरामद की गई. पुलिस ने गिरफ्तार सभी शराब माफियाओं के साथ नियोजित शिक्षक को भी जेल भेजने की कार्रवाई बुधवार की सुबह शुरू कर दी.
2016 से लागू है बिहार में शराबबंदी कानून: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों को भी बढ़-चढ़कर योगदान देने को कहा है. बावजूद इसके पटना में एक ऐसे नियोजित शिक्षक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है, जो शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. हालांकि इस शिक्षक की निशानदेही पर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आश्रम गली स्थित कबाड़ी मार्केट से तीन शराब माफियाओं को भारी मात्रा में शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP