बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मैट्रिक परीक्षा के दौरान अलग-अलग केन्द्रों पर महिला शिक्षक और छात्रा हुईं बेहोश - matric exam center

मैट्रिक परीक्षा के दो अलग-अलग केंद्रों पर महिला शिक्षक और परीक्षा दे रही छात्रा दोनों अचानक बेहोश हो गईं. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.

हिला शिक्षक और छात्रा हुई बेहोश
हिला शिक्षक और छात्रा हुई बेहोश

By

Published : Feb 20, 2020, 4:52 PM IST

पटना: जिला के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत मैट्रिक परीक्षा में गार्डिंग कर रही महिला शिक्षक अचानक बेहोश हो गई. इस वजह से केंद्र पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, रोहतास के परीक्षा केंद्र पर भी एक छात्रा बेहोश हो गई. इसके बाद केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.

'घर से काफी दूर है केंद्र'
महिला शिक्षक के बीमार होने के बाद केंद्राधीक्षक ने आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, होश में आने के बाद शिक्षिका राहून खातून ने कहा कि वह प्रतिदिन बिहटा से केंद्र पर आती है. परीक्षा केंद्र घर से काफी दूर है. इस वजह से काफी परेशानी होती है. वहीं, दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य के डॉक्टर शहजाद रजा ने बताया कि महिला शिक्षक रक्तचाप बढ़ने के कारण बेहोश हो गई थीं. फिलहाल वो ठीक हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रोहतास में परीक्षा दे रही छात्रा भी बेहोश
वहीं, एक अन्य मामले में सासाराम के हरिनारायण सिंह बीएड कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्रा भी बेहोश होकर गिर गई. छात्रा शिवसागर प्रखंड के कोनार गांव की निवासी है. इस मामले पर छात्रा की मां ने बताया कि परीक्षा देने के दौरान उसकी बेटी बेहोश होकर गिर गई. वह पहले से बीमार थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details