बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar: 'मेरा बतवा मानिएगा ना ?' राष्ट्रपति के सामने ही CM नीतीश और राज्यपाल के बीच टकराव - चौथा कृषि रोड मैप

बिहार में चौथे कृषि रोड मैप 2023 की शुरुआत हो गई है. पटना के बापू सभागार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसका शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को घूम घूमकर काम देखने की सलाह दे डाली. इस पर राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को मंच से ही जवाब दे डाला.

CM नीतीश ने राज्यपाल को दी सलाह
CM नीतीश ने राज्यपाल को दी सलाह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 3:39 PM IST

राष्ट्रपति के सामने ही CM नीतीश और राज्यपाल के बीच टकराव

पटना:पटना के बापू सभागार में आजराष्ट्रपतिके हाथों चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत हो गई. 2028 तक के लिए इस कृषि रोड मैप की शुरुआत की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से कहा कि आप तो घूमते ही रहते हैं. आप भी कृषि रोड मैप का काम देखिए और कुछ लगे तो संबंधित विभाग को बताइए.

पढ़ें-President Retirement Plan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रिटायरमेंट प्लान, बोलीं- 'पद छोड़ने के बाद अपने गांव जाकर खेती करूंगी'

मुख्यमंत्री ने दी राज्यपाल को सलाह: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपको भले ही केंद्र ने नियुक्त किया है, लेकिन हम सब का सम्मान करते हैं. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति की मौजूदगी में कहा कि आप कीजिएगा ना और आश्वासन ले लिया. इस दौरान नीतीश यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि राज्यपाल भी बिहार का दौरा करते रहते हैं. मेरा बतवा मानिएगा न.

चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत

"आप तो फील्ड में जाते ही हैं. फील्ड में जाइये और कृषि रोड मैप का काम ठीक से हो रहा है कि नहीं देखें. हम आपकी काफी इज्जत करते हैं. आप विभिन्न क्षेत्रों में जाइए और तमाम बातों को देखिए."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

राज्यपाल ने दिया जवाब: सीएम नीतीश के बाद राज्यपाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने मंच से ही नीतीश कुमार को जवाब दे डाला. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि किसान जागरूक नहीं होंगे और अगर वे जागरूक नहीं होंगे तो सारी योजना कागज पर ही रह जाएगी. कार्यक्रम को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाना चाहिए.

राष्ट्रपति के सामने ही CM नीतीश और राज्यपाल के बीच टकराव

"हमारे प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए. इसपर हमें ध्यान देने की जरूरत है. आय दोगुनी करने के लिए फसल योजना में नई तकनीक सीखने की जरूरत है. तब किसान भाईयों को जानकारी होगी कि कैसे आय बढ़ा सकते हैं."- राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

कृषि सलाहकार की सीएम ने की प्रशंसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कृषि सलाहकार मंगला राय को हॉल में ढूंढने लगे. फिर राष्ट्रपति के सामने खड़ा होने के लिए कहा. बोले खड़ा होइए और सब से पहचान करवाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका भी स्वागत कीजिए. इन्हीं को हम लगाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के रहने वाले हैं तो यूपी बिहार के बगले में ना है. बिहार और यूपी एक ही ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details