बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले 'तथागत तुलसी' हैं परेशान, PM और CM से की ये अपील

प्रतिभा के धनी बिहार के डॉ. तथागत तुलसी को खराब सेहत के कारण आईआईटी मुंबई ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है. अब डॉ. तथागत तुलसी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार से अनुरोध कर रहे हैं कि उनकी प्रतिभा को देखते हुए नियमों में संशोधन किया जाए और उन्हें आईआईटी दिल्ली में अपना शोध जारी रखने की इजाजत दी जाए.

डॉ. तथागत तुलसी

By

Published : Oct 11, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:44 PM IST

पटनाः डॉ. तथागत तुलसी एक ऐसा नाम है. जिसने ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. 9 साल की कम उम्र में पहले मैट्रिक उसके बाद ग्रेजुएशन और पीएचडी डिग्री हासिल करने की क्षमता तथागत में थी. अपनी क्षमता के बदौलत तथागत ने IIT मुंबई में लेक्चरर की नौकरी पाई. लेकिन अब आईआईटी मुंबई ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है.

मुंबई में खराब रहती थी तथागत की सेहत
2010 में तथागत तुलसी की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आईआईटी मुंबई में हुई थी. लेकिन उनकी सेहत वहां अक्सर खराब रहती थी. इसीलिए स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपना तबादला आईआईटी दिल्ली करने का अनुरोध किया. लेकिन आईआईटी के नियम में ऐसा नहीं होने के चलते आईआईटी मुंबई ने उन्हें आखिरकार नौकरी से निकाल दिया.

डॉ. तथागत तुलसी, पूर्व प्रोफेसर, आईटआईटी मुंबई

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार से किया अनुरोध
अब डॉ. तथागत तुलसी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार से अनुरोध कर रहे हैं कि उनकी प्रतिभा को देखते हुए नियमों में संशोधन किया जाए ताकि आईआईटी दिल्ली में वह अपना शोध का काम जारी रख सकें. तथागत क्वांटम कंप्यूटर बनाना चाहते हैं, जिस पर वह लगातार शोध भी कर रहे हैं.

सरकार से अपील करते डॉ. तथागत तुलसी, पूर्व प्रोफेसर, आईआईटी मुंबई

कई बार बनाया विश्व रिकॉर्ड
बता दें कि तथागत तुलसी की प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मानता है. सबसे कम उम्र में आईआईटी की परीक्षा पास करने का रिकॉर्ड तथागत के नाम है. उसके बाद तथागत ने सबसे कम उम्र में पीएचईडी करने का भी रिकॉर्ड बनाया. तथागत की प्रतिभा को देखते हुए कोर्ट ने इन्हें कई परीक्षाओं में कम उम्र में ही शामिल होने की इजाजत भी दी थी.

Last Updated : Oct 11, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details