जमशेदपुर/पटना: टाटा नगर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली लोकप्रिय ट्रेन टाटा छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 माह बाद शुरू हो गया है. कोरोना काल के लॉकडाउन के बाद ट्रेन के चलने से बिहार जाने वाले यात्रियों में उत्साह है. यात्रियों ने बताया कि पर्व त्योहार को देखते हुए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. इसे नियमित रूप से चलाने की जरूरत है. हम कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन कर सफर कर रहे हैं.
टाटा-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू
कोरोना काल के लॉकडाउन के सात माह बाद रेलवे की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली लोकप्रिय ट्रेन टाटा छपरा पूजा स्पेशल पटरी पर दौड़ने लगी है. ट्रेन के परिचालन होने से बिहार जाने वाले यात्रियों में उत्साह है. पर्व त्योहार में टाटा छपरा ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं.
वहीं, ट्रेन के खुलने से एक घंटा पूर्व यात्री स्टेशन पहुंचे, जहां उनके टिकट की जांच की गई है. वर्तमान में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले ही ट्रेन से सफर कर सकते है. 20 आरक्षित कोच की क्षमता वाली ट्रेन में अधिकांश सीटें खाली रही. रेलवे की तरफ से पूर्व से ही यात्रियों को सफर के दौरान कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है. सभी यात्री मास्क पहन ट्रेन से रवाना हुए. यात्रिओं की मॉनिटरिंग के लिए आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर तैनात रहे. अपने नियमित समय रात 9 बजकर 24 मिनट पर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 से रवाना हुई है.
रेलमंत्री तक को किया ट्वीट
टाटा छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन से बिहार जाने वाले यात्रियों ने बताया है कि सात माह बाद ट्रेन से बिहार जाने का मौका मिल रहा है. अच्छा लग रहा है. यात्रियों ने बताया है कि इस ट्रेन को चलाने के लिए उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री रेलमंत्री तक को ट्वीट किया था. सफर के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सफर कर रहे है. वहीं, महिला यात्री ने बताया कि बिहार जाने के लिए इस ट्रेन का इंतजार था. अभी त्योहार को देखते हुए इसे चलाया जा रहा है लेकिन इस ट्रेन को नियमित चलाने की जरूरत है.