देवघर/पटनाः उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सड़क मार्ग से सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे. देवघर पहुंचते ही तारकिशोर प्रसाद का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जिला प्रसाशन की ओर से पूरे इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गे थे. कड़ी सुरक्षा के बीच तारकिशोर प्रसाद ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ उन्हें बाबा भोले की पूजा कराई.
भगवान शंकर की शरण में तारकिशोर प्रसाद, देवघर में पूजा कर बोले- बाबा भोले से है व्यक्तिगत नाता - tarkishore prasad
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सोमवार को देवघर पहुंचे, जहांं उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ उन्हें बाबा भोले की पूजा कराई. देवघर पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तारकेश्वर प्रसाद का जोरदार स्वागत किया.
tarkishore prasad
इसे भी पढ़ें: कटिहारः सदर अस्पताल में 100 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास, 49 करोड़ रुपए आएगी लागत
तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा 'बाबा भोले से मेरा व्यक्तिगत नाता रहा है. यहां बराबर आना लगा रहता है. झारखंड सहित बिहार में विकास और देश की जनता के सुख समृद्धि के लिए भगवान शंकर से मन्नत मांगी.'