पटना:पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) का मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते दामों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बयान दिया था कि इस मामले पर केंद्र ही कुछ कर सकता है, बिहार सरकार फिलहाल कुछ कर नहीं सकती है. अब इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad on petrol diesel price) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल के मूल्य वैश्विक स्तर पर घटते बढ़ते हैं. अभी फिलहाल जो हालात हैं, उसका तुरंत समाधान नहीं निकाला जा सकता है.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नीतीश- राहत देना संभव नहीं
डिप्टी सीएम का बयान:तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार नहीं चाहेगी कि इस तरह के हालात हों, लेकिन ऐसा करना पड़ रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके मूल्य को लेकर जो कुछ भी कहा है, निश्चित तौर पर हमें लगता है कि केंद्र सरकार इस पर संज्ञान लेगी. दरअसल राज्य सरकार द्वारा कुछ राहत देने के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि पेट्रोल और डीजल पर हमने कुछ महीने पहले ही राहत दिया था. कोई चीज अगर इतना बढ़ जाए तो हमारे पास तत्काल कहां है, इतना संसाधन कि हमलोग तुरंत कुछ कर सकते हैं. यह तो पूरे देश का मसला है. उन्होंने कहा था कि तत्काल तो कुछ हो नहीं सकता. तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार जल्द कुछ सोचेगी. संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए.
बढ़ती कीमतों से लोग परेशान:बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव (Petrol Diesel Price In Bihar) जारी है. सोमवार को पटना में पेट्रोल की कीमतों में 52 पैसा की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल की कीमत में 49 पैसों की बढ़तरी हुई थी. पटना में पेट्रोल 117.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 101.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. रविवार को पटना में पेट्रोल और डीजल क्रमश 116.58 रुपये प्रति लीटर और 101.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.इसके अलावे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में राहत भी मिली है.
बोचहां में जीत का दावा:उपमुख्यमंत्री ने आज बोचहां (bochahan assembly by election) में हो रहे उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनडीए के कार्यकर्ता ने वहां मेहनत की है, जिस तरह से एकजुटता दिखी है. माननीय मुख्यमंत्री ने भी वहां पर जाकर बीजेपी के उम्मीदवार बेबी कुमारी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है, इससे स्पष्ट है कि मेहनत रंग लाएगी. कहीं न कहीं बोचहां उपचुनाव में बेबी कुमारी की भारी जीत होगी.