पटना:CBI की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर दोषी (Lalu Yadav Convicted in Fodder Scam) करार दिया है. डोरंडा कोषागार से निकासी के मामले में 21 फरवरी को सजा तय की जाएगी. लालू यादव को फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड (RIMS Paying Ward) में भर्ती कराया गया है. लेकिन इस दौरान जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. इस प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (tarkishore prasad statement on Lalu yadav) ने कहा कि यदि जेल मैनुअल का लालू प्रसाद उल्लंघन कर रहे हैं तो झारखंड सरकार को इसे देखना चाहिए.
पढ़ें - ये तस्वीर ही काफी है! जेल जाते ही लालू पर लगा जेल मैनुअल तोड़ने का आरोप
बता दें कि पहले भी इस तरह का आरोप लालू प्रसाद यादव पर लगते रहे हैं. झारखंड में आरजेडी के समर्थन से सरकार चल रही है और बिहार की सत्ताधारी दल लगातार इसको लेकर निशाना भी साधती रही है. अब उपमुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद के बहाने झारखंड सरकार (Lalu Yadav Security In RIMS Ranchi) पर निशाना साधा है. लालू यादव के रिम्स पेइंग वार्ड में भर्ती होने के बाद कुछ तस्वीरें वायरल हुईं हैं जिसमें लालू यादव राजद के नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को जेल मैनुअल का उल्लंघन बताया जा रहा है. हालांकि जेल आईजी ने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है.
पढ़ें -लालू के रांची पहुंचते ही खुश हो जाते हैं ये लोग, कहते हैं- 'अब तो मौज ही मौज है'
"झारखंड सरकार को देखना है. अगर जेल मैनुअल का उल्लंघन है तो इसे झारखंड सरकार को देखना चाहिए. जो मैनुअल है उसका पालन होना चाहिए."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार