बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tarkishore Prasad: 'समुद्र को नदी में नहीं मिलाया जा सकता.. बोले तारकिशोर- 'BJP का कोई भी नेता JDU के संपर्क में नहीं' - बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद

एक तरफ जदयू का दावा है कि बीजेपी के कई नेता उसके संपर्क में हैं तो वहीं बीजेपी का अपना दावा है. इन सबके बीच तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार और आरजेडी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि समुद्र को नदी में नहीं मिलाया जा सकता है.

तारकिशोर का जदयू पर हमला
तारकिशोर का जदयू पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 5:02 PM IST

बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद

पटना:लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत को बढ़ाने की दावा कर रही है. इसको लेकर सियासत भी जारी है. कल जदयू कोटे से आने वाले मंत्री संजय झाने कहा था कि भाजपा के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं और कभी भी वह हमारी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है.

पढ़ें- Sanjay Jha ने कहा- 'बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में, CM चाहते हैं जल्द से जल्द सीट शेयरिंग हो जाए'

तारकिशोर का जदयू पर हमला: तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जदयू के नेता जो कह रहे हैं उसका सीधा-सीधा अर्थ है कि वह समुद्र में नदी को मिलाने की बात कर रहे हैं, जो कभी संभव नहीं है. भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है और इसका आकार समुद्र जैसा है जबकि जनता दल यूनाइटेड नदी के समान है और कभी भी समुद्र में जाकर नदी में नहीं मिलती है. इसीलिए वह इस भ्रम में नहीं रहे कि हमारे पार्टी का कोई बड़ा नेता जाकर जनता दल यूनाइटेड को ज्वाइन कर लेगा.

" नीतीश कुमार ने 18 साल तक बिहार में शासन किया और बिहार को क्या बना दिया यह बिहार की जनता जानती है. किस तरह से वह अपने शासन के समय में वैसे लोगों के साथ आ गए जो कभी बिहार में जंगलराज चलाया करते थे. उसी तरह की स्थिति फिर से बिहार में लाने का काम नीतीश कुमार ने किया है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

ईटीवी भारत GFX

'बिहार में नीतीश का कुछ नहीं हो सकता': उन्होंने आगे कहा कि यह बात बिहार की जनता बहुत अच्छी तरीके से देख रही है कि पिछले बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उनके (नीतीश कुमार) साथ थी, इसीलिए उन्हें बिहार में 16 सीटों पर जीत में मिली थी. लेकिन इस बार वह किस तरह के लोग के साथ हैं यह भी जनता देख रही है. इसलिए वह कुछ भी कर लें बिहार में उनका कुछ चलने वाला नहीं है.

'नरेंद्र मोदी को ही जनता अपना आशीर्वाद देगी': तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार और लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास करने का काम किया है और जनता भी उसी आधार पर वोट देने का काम करेगी. फिर से देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही जनता अपना आशीर्वाद देगी. जदयू के नेता हो या राजद के नेता हो कुछ भी कह लें बिहार में कुछ भी कर लें उससे कुछ होने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details