नई दिल्ली/पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad Reaction On Conviction Of Lalu ) ने कहा कि, चारा घोटाला बहुत बड़ा घोटाला था. इसकी पूरे देश भर में चर्चा हुई थी. चारा घोटाले के पांचवें मामले में लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं. सभी चीजों को ध्यान में रखकर कोर्ट ने अपना निर्णय लिया. कोर्ट के फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए.
पढ़ें -Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान
डिप्टी CM ने कहा कि जनता को जो लूटने का काम करेगा. जनता के हित के लिए काम जो नहीं करेगा उसका यही अंजाम होता है. बता दें चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार (Doranda Fodder Scam) से अवैध निकासी के मामले में मंगलवार को रांची में CBI कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया. राजद सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार दिया गया है. 21 फरवरी को सजा का ऐलान होगा.
इस केस में लालू के साथ कुल 99 लोग आरोपी हैं. डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी. 1990-95 के बीच का मामला है. RC 47 A/96 में CBI की विशेष कोर्ट में फैसला आया है. 13 फरवरी को ही लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती व राजद के अन्य बड़े नेताओं के साथ रांची पहुंच चुके थे. चारा घोटाला के कुल पांचों मामले में लालू यादव अभियुक्त बनाए गए है.