बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: बिहार में योगी मॉडल लाने के लिए इस सरकार को सत्ता से बाहर जाना होगा- तारकिशोर

बिहार में सरकार को कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है. जब तंत्र और सत्ता किसी अन्य लक्ष्य की ओर दिग्भ्रमित होंगे तो जाहिर है कि राज्य की स्थिति बदतर होगी. कानून व्यवस्था को बेहतर रखने में सरकार फेल है. तारकिशोर प्रसाद ने बिहटा से अपहृत छात्र तुषार की हत्या पर सरकार को आड़े हाथों लिया.

Former Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad
Former Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad

By

Published : Mar 20, 2023, 1:59 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

पटना:बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 12वें दिन भी काफी हंगामाहो रहा है. लगातार विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का काम कर रही है. पटना के बिहटा में 13 साल के छात्र की हत्या के मामले में बिहार में सियासत जारी है. बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, अपराध बढ़ा है. लेकिन सरकार इस बात को मान नहीं रही है.

पढ़ें- Patna Crime News: बिहटा से अपहृत छात्र की हत्या, शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास

बोले तारकिशोर- 'बिहार में बढ़ा अपराध':तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अब अपराधियों का तांडव ऐसा हो गया है कि लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आप खुद देखिए कि बिहटा में किस तरह से एक छोटे बच्चे का अपहरण कर लिया जाता है. पुलिस प्रशासन को खबर मिलती है, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. अंत में बच्चे की हत्या कर दी जाती है.

" नीतीश कुमार की पुलिस की कार्यशैली किस तरह की है, आप खुद ऐसी घटनाओं को देखकर समझ सकते हैं. हम लोग सदन के अंदर भी लगातार बढ़ते अपराध को लेकर जब सवाल करते हैं तो सरकार इसका जवाब नहीं देती है. किस तरह का बिहार बनाना चाहते हैं नीतीश कुमार ये पता नहीं चल रहा है."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

राहुल सहनी हत्याकांड केस में भी कुछ नहीं हुआ':जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी घटनाओं को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रही है तो तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जहां-जहां घटनाएं हो रही हैं, हमारे नेता वहां पहुंच रहे हैं. यहां तक कि पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी भारतीय जनता पार्टी के लोग ऐसी घटनाओं को अवगत करवाते हैं. बावजूद इसके पुलिस के बड़े अधिकारी भी कार्रवाई करने में सक्षम नजर नहीं आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में राहुल सहनी की हत्या हुई. हम लोगों ने उसको लेकर पुलिस मुख्यालय को संज्ञान दिया, अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

बिहार में योगी मॉडल: तारकिशोर प्रसाद में बिहार में योगी मॉडल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में जबतक महागठबंधन की सरकार है योगी मॉडल नहीं आ सकता है. यह सरकार जब जाएगी तभी योगी मॉडल को लाया जा सकता है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, भ्रष्टाचार रहा है, इन सब बातों को लेकर हम लोग सरकार से सवाल जरूर करते हैं लेकिन वह तानाशाही रवैया अपनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details