पटना:रविवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन का एक साल (One Year of Corona Vaccination) पूरा हो गया है. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने राजधानी पटना स्थित गुरुनानक भवन में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. जहां उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण सरकार का कामकाज प्रभावित, राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर भी ब्रेक
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में टीकाकरण अभियान को शुरू हुए एक वर्ष पूरा हो गया. इस दौरान 157 करोड़ से अधिक टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में 99 करोड़ के करीब टीकाकरण का कार्य हुआ है. प्रदेश में भी 11 करोड़ के करीब टीकाकरण हो चुका है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि वे पटना जिला के प्रभारी भी हैं. यहां 71 लाख से अधिक टीकाकरण का कार्य हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू कर आया है और प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों में टीकाकरण को लेकर काफी बेहतरीन रिस्पांस देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्णियां में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन, टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही भीड़
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण का फायदा उन्होंने हाल ही में महसूस किया, जब वह कोरोना से संक्रमित हुए थे. कोरोना का उनके शरीर पर कोई गंभीर असर नहीं हुआ. काफी जल्दी वह स्वस्थ हो गए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को वह बिहार की जनता की ओर से बधाई देते हैं कि उनका यह अभियान चरम पर है और यह अभियान काफी सफल हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चल रहा है और प्रदेश में टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हैं.
आपको बताएं कि देश में अबतक करीब 156 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. 1 दिसंबर से रोजाना करीब 68 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. देश में तेज रफ्तार से कोरोना के टीके लग रहे हैं. भारत में किशोरों का वैक्सीनेशन भी तेज गति से जारी है. नए साल पर तीन जनवरी से शुरू हुए 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 13 जनवरी तक तीन करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP