पटना: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बिहार लौटने के बाद आरजेडी (RJD) भले ही दावा कर रहा हो कितारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan y-elections) में उनके प्रचार करने से पार्टी को फायदा होगा, लेकिन एनडीए (NDA) को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) ने कहा कि दोनों सीटों पर हमारी जीत तय है. किसी के प्रचार करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'
तारापुर और कुशेश्वरस्थान से चुनाव प्रचार कर पटना लौटे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम चुनाव प्रचार में गए थे और हवा पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार का जीतना लगभग तय हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमने 16 साल बिहार में काम किया है और लगातार बिहार में विकास हुआ है.
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि लालू प्रसाद यादव भी पटना आ गए हैं और चुनाव प्रचार में भी जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता बखूबी जानती है कि बिहार को आगे किसने बढ़ाया है और जनता इस बार दोनों सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: अब नीतीश के हाथों में चुनावी कमान, 25 और 26 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान में करेंगे प्रचार
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने भी दावा किया कि दोनों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत तय है, वोटिंग तो सिर्फ औपचारिकता बची है. भारी मतों से दोनों उम्मीदवारों की जीत होगी. कोई प्रचार कर ले, परिणाम एनडीए के पक्ष में ही आएगा.
पारस ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि वह वोट कटवा बनकर मैदान में उतरे हैं. जनता ऐसे लोगों को बखूबी जानती है. इसीलिए चिराग के उम्मीदवारों को वहां पर वोट नहीं मिलने वाला है. दोनों सीटों पर जेडीयू के ही उम्मीदवार जीतेंगे.