बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में 'तारकटवा गिरोह' का आतंक, कई बिजली पोल के काटे तार, पटवन पर गहराया संकट - tarkatwa gang cut wire of electric pole in patna

पटना के मसौढ़ी में 'तारकटवा गिरोह' का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां कई बिजली पोल के तार काट लिए गए हैं. पूरे गांव के करीब 22 पोल के तार काटे गए हैं. इस कारण से जहां पूरे गांव में बिजली का संकट गहरा गया है, वहीं खेतों में पटवन को लेकर भी किसान चिंतित हैं.

मसौढ़ी में तारकटवा गिरोह ने काटे बिजली पोल से तार
मसौढ़ी में तारकटवा गिरोह ने काटे बिजली पोल से तार

By

Published : Feb 13, 2023, 10:57 AM IST

मसौढ़ी में तारकटवा गिरोह

पटना: राजधानी पटना केमसौढ़ी प्रखंड में बिजली तार काटने वाले गिरोह से किसान काफी परेशान (Tarkatwa gang in Patna) हैं. सरवां खंदा इलाके से खेतों में लगे बिजली के पोल पर से बिजली वाले तारों को चोर ने काट दिया है. जिसके कारण किसानों के बीच करीब पचास एकड़ जमीन में पटवन की समस्या काफी बढ़ती नजर आ रही है. बताया जाता है कि जब किसान सुबह अपने घर से निकलकर खेत की ओर पटवन करने किसान निकले, तभी उनलोगों ने देखा कि बिजली पोल से तार काट दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Crime News: हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से पर्स लेकर भागा, GRP और RPF ने कुछ घंटे में अपराधी को दबोचा


बिजली तार की चोरी: मसौढ़ी स्थित भलुआ मौजा के खंदा के पास बीती देर रात तारकटवा गिरोह के चोरों ने करीब 22 पोलों के तार को काट दिया है. जिससे तकरीबन 50 किसानों की खेती पर संकट आ गई है. किसानों का कहना है कि अभी पटवन का समय चल रहा था. तभी चोरों ने सारे बिजली पोल के तार को काट दिया और लेकर भाग गए. स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई है.

बिजली ठीक कराने के लिए आवेदन: स्थानीय लोगों ने आवेदन देकर गुहार लगाया है कि जल्द ही कटे हुए तार को बिजली के तार लगाए जाएं. बिजली उपलब्ध होने पर हम सभी अपने खेतों में पटवन कर सकें. बताया जाता है कि इन दिनों डीजल पंपसेट से पटवन एक आफत बन गई है. लोगों का कहना है कि इतनी महंगाई में डीजल से पटवन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में बिजली से ही अधिकांश किसान अपने खेतों को पटवन करते हैं. बिजली ही उनलोगों के पटवन का एकमात्र साधन है.

सरकार दे इस ओर ध्यान: स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर बिजली के पोल लगवाने की गुजारिश कर रहे हैं. पीड़ित किसानों में अनिल सिंह, रघुवंश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. किसानों ने कहा कि हमारे तकरीबन 30 एकड़ की खेती पर संकट आ गई है. वही उदय सिंह ने बताया कि सरकार भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है किसानों पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

"किसानों को तारकटवा गिरोह ने परेशान कर रखा है. आज सुबह खेतों में पटवन करने पहुंचे. वहां देखा कि सारे पोल के तार काटे जा चुके हैं. कभी चोरी करने वाले मोटर उठा लेते हैं. कभी ट्रांसफॉर्मर उठा लेते हैं. हमलोगों की सरकार से मांग है कि सरकार इस ओर भी ध्यान दे. इसके साथ ही बिजली विभाग से मांग है कि जल्द से जल्द हमलोगों की समस्या का समाधान हो". - उदय शर्मा, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details