पटना: बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल और बयानबाजी के माध्यम से सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से वर्तमान स्थिति का आंकलन कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के संबंध में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नाम पर कांग्रेस समय आने पर समीक्षा करेगी. यानी अगर नीतीश कुमार एनडीए (NDA) से अलग होकर कांग्रेस गठबंधन के साथ सरकार बनाना चाहती हैं तो इस पर सहमति बन सकती है.
इसे भी पढ़ें:विपक्ष से नहीं महामारी से लड़े सरकार, वैक्सीन पर गुमराह करना बंद करें: कांग्रेस
तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया
दरअसल तारिक अनवर तेजस्वी यादव के माध्यम से दिए गए बयान कि बिहार सरकार अगले 2 महीने के भीतर गिर जाएगी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है, इससे यह साफ जाहिर होता है कि वह दिन दूर नहीं कि राज्य की सरकार गिर जाएगी.
ये भी पढ़ें:'तेजस्वी जी, आपने टीका पर राजनीति तो खूब की, मगर खुद क्यों नहीं ली वैक्सीन'
तारिक अनवर ने दिया बयान
तारिक अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार को तय करना है कि वह कब तक भाजपा के दबाव में रहेंगे. वहीं लोजपा पार्टी के प्रकरण पर तारिक अनवर ने कहा कि-
'पार्टी स्वर्गीय रामविलास पासवान के पारिवारिक पार्टी थी. जिस तरह से पार्टी में टूट हुई है उसे सभी ने देखा है. कांग्रेस लोजपा के किस गुट के साथ है अभी कुछ भी तय नहीं है. तेजस्वी यादव के माध्यम से चिराग की ओर समर्थन के संकेत, उनकी निजी राय हो सकती है. लेकिन कांग्रेस अभी सभी चीजों पर नजर बनाए हुए है. वक्त आने पर सही निर्णय लिया जाएगा.'-तारिक अनवर, वरिष्ठ नेता. कांग्रेस
विधायक नहीं छोड़ेंगे पार्टी
कांग्रेस में टूट की खबरों को निराधार बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले सरकार में भी कांग्रेस विधायकों के टूटने की खबरें आती थी. लेकिन एक भी विधायक कांग्रेस को छोड़कर नहीं गए. उसी तरह इस बार भी एक भी विधायक पार्टी छोड़ कर नहीं जाने वाले हैं.