नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) का नाम बदलने के केन्द्र सरकार के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से साफ दिख रहा है कि उनकी सोच बहुत छोटी है. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) देश के प्रधानमंत्री थे. खिलाड़ियों से उनका भावनात्मक लगाव रहता था. उनके योगदान को देश भूल नहीं सकता.
यह भी पढ़ें-PM मोदी ने महिला हॉकी टीम और उनके कोच से फोन पर की बात
तारिक अनवर ने कहा, 'मोदी सरकार कोई नया अवार्ड लाती और उसका नाम मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के नाम से रखती. हर चीज का नाम बदलना ही मोदी सरकार का काम रह गया है. कभी शहर का नाम बदला जाता है तो कभी कॉलेज का. अब तो अवार्ड का नाम भी बदल दिया गया. यह निर्णय मुझे राजनीति से प्रेरित लग रहा है. टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा. इसका हमलोग स्वागत करते हैं, लेकिन राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.'
"भाजपा की सरकार सिर्फ नामकरण के लिए आई है. सरकार खुद कुछ नहीं करना चाहती. कोई नई रचना कर उसे किसी के नाम से जोड़ा जाए, यह काम बीजेपी के लोग नहीं कर रहे हैं. सात साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई नया काम नहीं किया है. नया काम करने की ना इनकी इच्छा और ना नीयत."- तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला और पुरुष टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. महिला टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन मेडल नहीं जीत पायी. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम के प्रदर्शन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से हम अभिभूत हैं. विशेषकर हॉकी में हमारे खिलाड़ियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के लिए जो ललक दिखाई है, वह वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह सामने आया कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद को समर्पित किया जाए. लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसका नाम अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर ललन सिंह का जोरदार स्वागत, कहा- यह जोश जरूरी है