पटना:देश में आजादी के अमृत महोत्सव (Ajadi ka Amrit Mahotsav) के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyaan) को अब डाकघर भी बढ़ावा देगी. बिहार के सभी डाकघरों में आज से 25 रुपये में तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है. पटना में पोस्ट चीफ मास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार के नौ हजार से ज्यादा डाकघर में तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया है, जिसे 25 रुपये में लोगों को बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें-Har Ghar Tiranga: 17 सालों से लोगों के बीच तिरंगा बांटते हैं रौशन हिंदुस्तानी, इससे हुए थे प्रभावित
डाकघर में 25 रुपये में मिलेगा तिरंगा: पोस्ट चीफ मास्टर जनरल किशन कुमार शर्मा ने बताया कि 'हमारा लक्ष्य है कि बिहार में डाकघर के माध्यम से 7 करोड़ तिरंगा झंडा की बिक्री की जाए. जिसको लेकर हम लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है. बिहार के सभी डाकघर में तिरंगा झंडा भी पहुंचना शुरू हो गया है. हमें उम्मीद है कि 7 करोड़ तिरंगा झंडा हम डाकघर के माध्यम से बिहार में बेच पाएंगे.'