बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पृथ्वी दिवस पर 2.51 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य, लगाने वालों को ही देखभाल की जिम्मेदारी - bihar earth day

इस साल बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर राज्य में 2.51 करोड़ पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें बहुत हद तक वृक्षारोपण कर लिया गया है. सरकार की ओर से कई विभाग और संगठनों को पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का निर्देश दिया गया है.

Target to plant 2.51 crore trees on Bihar Earth Day
Target to plant 2.51 crore trees on Bihar Earth Day

By

Published : Jul 31, 2020, 4:07 PM IST

पटना:9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर इस बार बिहार सरकार की तरफ से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार वन पर्यावरण विभाग ने पौधों की सुरक्षा के लिए अलग योजना बनाई है. जिसके तहत जो व्यक्ति पौधा लगाएगा उसे ही पेड़ की देखभाल करनी होगी.

बता दें कि बिहार में पिछले साल भी डेढ़ करोड़ पौधे लगाने की बात कही गई थी, लेकिन इसको लेकर विपक्ष ने बड़े सवाल खड़े किए थे. क्योंकि इन पौधों के बारे में विभाग को भी जानकारी नहीं थी कि यह पौधे किस हद तक जीवित रह पाएंगे. इसकी मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसी कारण से पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने विशेष कार्य योजना बनाई है.

2.51 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव ने दी जानकारी

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की माने तो अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा पेड़- पौधे लगाए जा चुके हैं. इस मुद्दे को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार जीविका दीदियों को 66 लाख पौधे दिए गए हैं. जो हर जीविका दीदी अपने घर पर लगाएगी और उसकी देखभाल भी करेगी. इसके अलावा मनरेगा के तहत भी 12.5 लाख पेड़ लगाए गए हैं. वहीं, कृषि वानिकी के तहत किसानों को लाखों फलदार पौधे दिए गए हैं, जिनसे उनकी आय भी होगी और हर किसान का अपना एक छोटा वन क्षेत्र भी होगा. यही नहीं केंद्रीय सुरक्षाबलों और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से भी करीब 5 लाख पौधारोपण किया गया है. इस पौधारोपण अभियान की शुरुआत 1 जुलाई को हुई थी और इसमें जन सहभागिता के तहत 9 अगस्त तक ढाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

पेश है रिपोर्ट

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का समापन
इसके अलावा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर सांकेतिक तौर पर बिहार के हर पंचायत, प्रखंड और जिले में कम से कम एक जगह पर वृक्षारोपण का कार्य होगा. जिसमें वन विभाग के अलावा मनरेगा, सरकारी उपक्रम, गैर सरकारी संस्थान, जीविका दीदी, वक्फ बोर्ड, अन्य धार्मिक संस्थान, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और किसान पौधारोपण कर इस अभियान का समापन करेंगे.

कहां कितना पौधरोपण

क्रम संख्या संगठन/योजना पेड़-पौधों की संंख्या
1 जीविका दीदी 66 लाख
2 मनरेगा 12 लाख
3 कृषि वानिकी 20 लाख
4 केंद्रीय अर्धसैनिक बल 3 लाख
5 रेलवे 3.9 लाख
6 एनटीपीसी 5 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details