बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऐसे कैसे होगा? पटना में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जनवरी तक 2600 कैमरा लगाने का लक्ष्य, अभी तक लगे हैं 600 - Patna Latest News

पटना में जनवरी तक 2600 कैमरा लगाया जाएगा (Target to install 2600 CCTV by January). स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. फिलहाल राजधानी में 600 कैमरा लगाया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
पटना में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

By

Published : Nov 10, 2022, 10:39 PM IST

पटना:राजधानी पटना में अब अपराध रोकने के लिए तीसरी आंख पुलिस की सहायता करेगी. इसको लेकर पटना स्मार्ट सिटी परियोजना (Smart City project in Patna) ने राजधानी के विभिन्न सड़क पार्क मॉल मुख्य पथ पर कैमरा लगाना शुरू कर दिया है. स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारी ने कहा कि इसको लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है और कंट्रोल रूम से सब कुछ मॉनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले चार मॉड्यूलर e-toilet की हुई शुरुआत, जानें इस्तेमाल का तरीका

जनवरी तक राजधानी में लगेंगे 2600 कैमरा

राजधानी में तेजी से लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा: परियोजना के पदाधिकारी ने कहा कि इस बार छठ में भी पुलिस पदाधिकारी इसी कंट्रोल रूम से घाटों की निगरानी कर रहे थे. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जो कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उस कंट्रोल रूम से पटना पुलिस द्वारा राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए गए 100 कैमरा को भी जोड़ कर मॉनिटरिंग किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ मोहम्मद शाहनवाज का कहना है कि जनवरी महीने तक राजधानी पटना के विभिन्न मुख्य सड़क चौक चौराहा पार्क एवं धार्मिक स्थलों पर लगभग 26 सौ कैमरे लगाए जाएंगे. यही हमारा लक्ष्य है. जिससे राजधानी की निगरानी की जा सकती है.

"वर्तमान में जो कंट्रोल रूम है, वह पूरी तरह से काम कर रहा है. जितने कैमरे लगे हुए हैं, सब हाई रिजॉलुसन के हैं. सड़क पर चलती हुई सभी गाड़ियों के नंबर भी हम लोग इसे कैमरे से देख सकते हैं. कैमरे के लग जाने से पटना पुलिस को अपराध रोकने में काफी मदद मिलेगी. जहां जिस तरह का सड़क है और जिस तरह के कैमरे की आवश्यकता है, उस तरह का कैमरा हम लोगों ने लगाया है. फिलहाल पटना के अटल पथ, गंगा पथ, बैली रोड, डाकबंगला, जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ सहित कई पार्कों के पास कैमरे लगा दिए गए हैं और उसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है."- मोहम्मद शमशाद, सीईओ, पटना स्मार्ट सिटी परियोजना

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहा काम: स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 250 करोड रुपए से जनवरी तक शहर के सभी प्रमुख स्थल सड़क पर कैमरे लगा दिए जाएंगे. यह केंद्र ऐसे होंगे जिससे पूरे शहर को मॉनिटरिंग की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस कैमरे से प्रशासन को भी काफी सहायता मिलेगा और अपराध रोकने में उन्हें यह परियोजना मदद करेगी. पटना में जितने भी बड़े मॉल हैं और उन्होंने जो कैमरा लगाया है, उसकी मॉनिटरिंग भी हम अपने कंट्रोल रूम से करेंगे.

शहर के चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही निगरानी: मोहम्मद शमशाद ने कहा कि बहुत जल्द ही बड़े मॉल के कैमरे के आईपी एड्रेस को उपलब्ध करा लिया जाएगा और उसे कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा. इसको लेकर भी काम चल रहा है. जनवरी तक जो हमारा लक्ष्य है कैमरा लगाने का, उसे पूरा कर लिया जाएगा. इसको लेकर बाहर से कैमरे मंगाए जा रहे हैं. धीरे-धीरे पूरे पटना के विभिन्न स्थलों पर उसे लगाया भी जा रहा है और मॉनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना के युवाओं के लिए अच्छा मौका.. इंटर्नशिप कीजिए और हर महीने मिलेंगे 15 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details