पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित तारेगना स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल है. 6 अगस्त को इस का योजना का शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जीर्णोद्धार होने वाले सभी स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों से रविवार को तारेगना स्टेशन पहुंचने की अपील की है.
ये भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Yojana: तारेगना पहुंचे ADRM, अमृत भारत स्टेशन के तहत शिलान्यास समारोह का लिया जायजा
20 करोड़ की राशि से होगा जीर्णोद्धार:पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि हमारे अथक प्रयास से पटना-गया रेलखंड पर स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित किया गया है. 28 फरवरी 2024 तक यह एक नए लुक में दिखेगा. तकरीबन 19.23 करोड़ रुपये की राशि से पूरे तारेगना स्टेशन का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण होगा. यात्रियों के लिए यहां सुविधाएं बढ़ जाएंगी.
"6 अगस्त को होने वाले शिलान्यास समारोह में हजारों हजार की संख्या में शिरकत करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शिलान्यास सामारोह में उनके अभिभाषण का लाभ उठाएं."- रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्र
सुबह नौ बजे शुरू होगा कार्यक्रम : रामकृपाल यादव ने कहा कि लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि तारेगना रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाए. ऐसे में हमारी मांग पर प्रधानमंत्री जी ने सुना और रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में चयनित कर लिया है. इसको लेकर मसौढ़ी वासियो में खुशी की लहर है. 6 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. सभी जगह पर वाटरप्रूफ पंडाल लगाए हैं. तकरीबन 2000 से अधिक लोगों की बैठने की जगह की व्यवस्था की गई है.