बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारेगना जीआरपी ने चलाया रोको टोको अभियान, होली को लेकर ट्रेनों में हो रही सघन चेकिंग - Taregana GRP launched roko Toko campaign

होली को लेकर अपने-अपने घर लौटने वाले यात्रियों के लिए तारेगना जीआरपी पुलिस इन दिनों रोको-टोको अभियान चला रही है. जहां पर यात्रियों की सुरक्षा और नशाखुरानी के प्रति विभिन्न ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पढ़िये पूरी खबर..

रेलवे का रोको-टोको अभियान
रेलवे का रोको-टोको अभियान

By

Published : Mar 16, 2022, 5:22 PM IST

पटना (मसौढ़ी):होली पर्व को लेकर परदेस रहने वाले लोग अपने-अपने घर आने शुरू कर दिए हैं. ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. रेलवे की ओर से घर लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा और नशाखुरानी से बचने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी इन दिनों रोको-टोको अभियान चला रही (Taregana GRP Launched Roko Toko Campaign) है. वहीं ट्रेनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-छपरा जंक्शन पर शहीद एक्सप्रेस से 20 किलो गांजा बरामद, तस्कर मौके से फरार

होली को लेकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान: पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए तारेगना जीआरपी द्वारा टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेल एसपी के दिशानिर्देश पर रोको टोको अभियान चलाकर ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्म पर नशाखुरानी गिरोह और शराब तस्कर को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

तारेगना स्टेशन पर सघन तलाशी: बुधवार को तारेगना रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ट्रेन के अंदर विभिन्न सामानों की तलाशी ली गई. वहीं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के बैग, झोला, पर्स आदी की जांच पड़ताल की जा रही है. रेलवे पुलिस स्टेशन पर ट्रेन रुकने के साथ ही उसमें चढ़कर बैग और झोले आदि की तलाशी कर रही है.

जीआरपी का रोको-टोको अभियान: थानाध्यक्ष रामाधार शर्मा ने बताया कि रेल एसपी के निर्देशानुसार इन दिनों रोको टोको अभियान चला रहे हैं. होली में अपने-अपने घर लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा और वे नशा खुरानी का शिकार न हो जाए, उसके लिए जीआरपी पुलिस सतर्क है और विभिन्न ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-होली में खपाने के लिए झारखंड से लायी जा रही थी 5 लाख की शराब, पूरी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details