पटना (मसौढ़ी):होली पर्व को लेकर परदेस रहने वाले लोग अपने-अपने घर आने शुरू कर दिए हैं. ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. रेलवे की ओर से घर लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा और नशाखुरानी से बचने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी इन दिनों रोको-टोको अभियान चला रही (Taregana GRP Launched Roko Toko Campaign) है. वहीं ट्रेनों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-छपरा जंक्शन पर शहीद एक्सप्रेस से 20 किलो गांजा बरामद, तस्कर मौके से फरार
होली को लेकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान: पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए तारेगना जीआरपी द्वारा टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेल एसपी के दिशानिर्देश पर रोको टोको अभियान चलाकर ट्रेन के अंदर और प्लेटफॉर्म पर नशाखुरानी गिरोह और शराब तस्कर को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.