बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौन बनेगा तारापुर की जनता की 'आंख का तारा'? JDU-RJD में होगी कड़ी टक्कर! - bihar mahasamar 2020

तारापुर विधानसभा सीट से आरजेडी ने युवा प्रत्याशी मैदान में उतारा है. तो वहीं, जदयू के वर्तमान एमएलए एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. पढ़ें, ये खबर...

बिहार चुनाव
बिहार चुनाव

By

Published : Oct 10, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:55 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : शहीदों की धरती तारापुर में लोकतंत्र के त्योहार की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. यहां से जेडीयू और आरजेडी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वर्तमान में ये सीट जदयू के पास है.

1951 से ही अस्तित्व में रही तारापुर विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव के शुरूआती चुनावों में कांग्रेस का दबदबा कायम रहा. लेकिन 1990 के बाद कांग्रेस कभी भी यहां चुनाव नहीं जीत सकी. बात करें जनसंख्या की तो 2011 जनगणना के मुताबिक तारापुर की आबादी 4 लाख 56 हजार 549 है.

देखें रिपोर्ट
  • 87.63 फीसदी आबादी ग्रामीण और 12.37 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है.
  • कुल जनसंख्या में एससी और एसटी का अनुपात कुल जनसंख्या का 15.1 और 1.97 है.
  • 2019 मतदाता सूची के अनुसार यहां 3 लाख 6 हजार 342 वोटर्स हैं.

देखें वीडियो:कहलगांव विधानसभा सीट : कांग्रेस के गढ़ पर सबकी नजरें, क्या किला भेद पाएगा NDA?

तारापुर से महागठबंधन ने आरजेडी से युवा प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं, एनडीए की ओर से जदयू ने अपने वर्तमान विधायक पर फिर से भरोसा जताया है.

अमरपुर विधानसभा सीट: जीत की हैट्रिक लगाएगी JDU या फिर से लहरायेगा कांग्रेस का परचम?

यह भी पढ़ें:कौन होगा सुल्तानगंज का 'सुल्तान' ? जीत का पंजा लगाने को JDU बेताब

Last Updated : Oct 11, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details