पटनाःबिहार में नई सरकार के गठन की कवायत तेज हो गई है. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में तारकेश्वर प्रसाद को विधायक दल का नेता चुना गया है और उप नेता के रूप में रेणु देवी के नाम पर मुहर लगा है. बैठक से बाहर निकल निकले बीजेपी विधायक हरि भूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की.
तारकेश्वर प्रसाद को चुना गया BJP विधायक दल का नेता, रेणु देवी होंगी उप नेता - Bihar Assembly Elections
बीजेपी विधायक दल की बैठक में तारकेश्वर प्रसाद को विधायक दल का नेता चुना गया है और उप नेता के रूप में रेणु देवी के नाम पर मुहर लगा.
आज जेडूयी विधायक की भी बैठक हुई. जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया. उसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में गठबंधन के सभी घटक दलों के निर्वाचित विधायकों के साथ-साथ पार्टी के वरीय नेता भी मौजदू थे. जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. वह 7वीं बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. वहीं, उप मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरबरार है.
उपमुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस
बता दें कि एनडीए के पक्ष में बहुमत मिला था. बीजेपी बड़ी होने के बावजूद मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है. इसकी घोषणा बीजेपी चुनाव के पहली ही कर चुकी थी. वहीं, उप मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला अभी तक नहीं हो सका है. इसके लिए बीजेपी के कई नेताओं के नामों की चर्चा है.