पटना: बिहार में अपराधी एक बाद एक आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामले को लेकर सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसे में तेजस्वी के अल्टीमेटम पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तार किशोर प्रसाद ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है, ऐसे में तेजस्वी को सत्ता में आने की किस बात की बेचैनी है. यह उनके समझ में नहीं आ रहा है.
तेजस्वी यादव को इस बात का अहसास होना चाहिए कि वह विपक्ष में हैं और बिहार की जनता ने चुनाव में एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव कौन होते हैं एक महीने का समय देने वाले. बिहार की जनता ने 5 साल तक उन्हें सेवा करने का मौका दिया है. इसलिए वह जनता के प्रति प्रतिबद्ध हैं. बिहार के विकास में सहयोग करने की बात नेता प्रतिपक्ष की तरफ से आनी चाहिए थी': तार किशोर, प्रसाद, उपमुख्यमंत्री