बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष पर तार किशोर का तीखा हमला- 'तेजस्वी को हुआ एग्जिट पोल सिंड्रोम' - Tejashwi Yadav

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी कर सकते हैं. क्योंकि अभी उनकी हालत जल बिन मछली जैसी हो गई है. वह अब तक एग्जिट पोल के सिंड्रोम से बाहर निकल ही नहीं पाए हैं.

Tar Kishore
Tar Kishore

By

Published : Jan 20, 2021, 5:19 PM IST

पटना: बिहार में अपराधी एक बाद एक आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामले को लेकर सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसे में तेजस्वी के अल्टीमेटम पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तार किशोर प्रसाद ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है, ऐसे में तेजस्वी को सत्ता में आने की किस बात की बेचैनी है. यह उनके समझ में नहीं आ रहा है.

तेजस्वी यादव को इस बात का अहसास होना चाहिए कि वह विपक्ष में हैं और बिहार की जनता ने चुनाव में एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव कौन होते हैं एक महीने का समय देने वाले. बिहार की जनता ने 5 साल तक उन्हें सेवा करने का मौका दिया है. इसलिए वह जनता के प्रति प्रतिबद्ध हैं. बिहार के विकास में सहयोग करने की बात नेता प्रतिपक्ष की तरफ से आनी चाहिए थी': तार किशोर, प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

देखें रिपोर्ट....

ये भी पढें:राबड़ी आवास पर 21 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक, तेजस्वी की धन्यवाद यात्रा पर लग सकती है मुहर

बता दें कि बीते दिनों में तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए वह सरकार को एक महीने का समय देते हैं. इसके बाद वह प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति से मांग करेंगे.

इस पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी कर सकते हैं. क्योंकि अभी उनकी हालत जल बिन मछली जैसी हो गई है. वह अब तक एग्जिट पोल के सिंड्रोम से बाहर निकल ही नहीं पाए हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता में आने के लिए क्यों लालायित है. इस बात को बताने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details