बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने कहा- RSS को बताया खतरनाक.. तारकिशोर प्रसाद बोले- हमें संघ पर गर्व है - तेजस्वी यादव ने कहा RSS खतरनाक

बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session) के तीसरे दिन तेजस्वी यादव की आरएसएस पर टिप्पणी से सदन का माहौल गरमा गया. जिस पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर टिप्पणी की है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आरएसएस ऐसी राष्ट्रवादी संस्था है, जिसके सदस्य होने पर हम सभी गौरवान्वित हैं.

Bihar Budget Session
Bihar Budget Session

By

Published : Mar 2, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 9:04 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का तीसरा दिन (Bihar Legislature Budget Session) है. बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर गहमा गहमी देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जाने उनका क्या विषय है, हम तो इनके साथ काम कर चुके हैं, छोटे हैं, इन्होंने ही कहा था कि आरएसएस बहुत खतरनाक है. हम तो उन्हीं की बातों को याद दिला रहे हैं.

ये भी पढ़ें-BJP MLA के बयान पर बिहार विधानसभा में हंगामा, अजित शर्मा ने की बहस प्रस्ताव लाने की मांग

'RSS को बताया खतरनाक' :दरअसल, आरएसएस के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में बुधवार को खूब हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने संघ पर कड़ी टिप्पणी की. तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सख्त ऐतराज जताया और कहा कि हमें गर्व है कि हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं.

'हमें संघ पर गर्व है' : सदन में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मोर्चा संभालते हुए विरोध (Tar Kishore Prasad on Tejashwi Yadav RSS Statement) जताया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हम सभी विमर्श कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर टिप्पणी की है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आरएसएस ऐसी राष्ट्रवादी संस्था है, जिसके सदस्य होने पर हम सभी गौरवान्वित हैं.

''आज भारत के माननीय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य हैं. हम सभी को गर्व है कि हम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक हैं. ऐसी राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन पर टिप्पणी उचित नहीं है. इसे कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनाया जाए. संघ पर टिप्पणी हम सभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. माननीय एक सदस्य ने जो टिप्पणी की है, वो सदन के बाहर की है. सदन में माननीय सदस्य की टिप्पणी नहीं आई है, इस पर स्पष्टीकरण भी ले चुके हैं.''-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें-CPIL के विधायकों ने कहा- बिहार में भगवाकरण की हो रही कोशिश, नहीं करेंगे बर्दाश्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 2, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details