बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में 23 कमेटियों का गठन, तारकिशोर बने लोक लेखा समिति के सभापति

बिहार में 23 समितियों का गठन किया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है. जीतन राम मांझी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लोक लेखा समिति
लोक लेखा समिति

By

Published : Sep 26, 2022, 6:27 PM IST

पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नए अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chowdhury) ने बिहार विधानसभा के 23 समितियों का गठन कर दिया है. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Former Deputy CM Tarkishore Prasad)लोक लेखा समिति के सभापति बनाया गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है.

पढ़ें-...तो क्या मिट गई दूरियां! तेज प्रताप का जगदानंद सिंह ने इस तरह किया स्वागत


जीतन राम मांझी को मिला ये विभाग: प्राक्कलन समिति का सभापति भाई वीरेंद्र को बनाया गया है. सरकारी उपक्रम संबंधित समिति के सभापति हरिनारायण सिंह को बनाया गया है. प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति का सभापति अमरेंद्र कुमार पांडे को बनाया गया है. प्रत्यायुक्त समिति का सभापति अजीत शर्मा को बनाया गया है. पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति सत्यदेव राम को बनाया गया है. जीतन राम मांझी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है.


पढ़ें-RJD का 'गृह युद्ध' खुलकर आया सामने, बच पाएगा 'लालू परिवार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details