बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षित रहकर लोगों की मदद करने की जरूरत: तारकिशोर - तार किसोर प्रसाद

उपमुख्यमंत्री मंगलवार को पटना महानगर एवं ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, महामंत्री के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज हम सरकार में हैं.

तारकिशोर  प्रसाद
तारकिशोर प्रसाद

By

Published : May 11, 2021, 11:02 PM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं पटना जिला के प्रभारी मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षित रहकर सांगठनिक रूप से हमें लोगों की मदद करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:डिप्टी CM ने राजधानी में वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, बोले- बढ़ाई जाएगी केन्द्रों की संख्या

उन्होंने कार्यकतार्ओं का आह्वान करते हुए कहा, " वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में अपने को सुरक्षित रखते हुए हमें सांगठनिक रूप से लोगों को मदद के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है. कोरोना काल में हमने अपने कई समर्पित कार्यकर्ताओं एवं अन्य कई लोगों को खोया है, लेकिन हमें अपने जज्बे और जुनून को बरकरार रखना है.''

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा, "संपूर्ण मानवता पर आए संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए पूरे मनोयोग से एकजुट होकर काम करें. जहां भी हमारी जरूरत हो, बेझिझक हमें बताएं."

यह भी पढ़ें:पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी नेता- JAP प्रमुख को जल्द रिहा करे नीतीश सरकार

उन्होंने इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में भाजपा को संगठित रूप से इस वैश्विक महामारी के दौरान सुरक्षित रहकर व्यापक दृष्टिकोण बनाते हुए बृहद सांगठनिक कार्य योजना पर काम करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details