पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं पटना जिला के प्रभारी मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षित रहकर सांगठनिक रूप से हमें लोगों की मदद करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:डिप्टी CM ने राजधानी में वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, बोले- बढ़ाई जाएगी केन्द्रों की संख्या
उन्होंने कार्यकतार्ओं का आह्वान करते हुए कहा, " वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में अपने को सुरक्षित रखते हुए हमें सांगठनिक रूप से लोगों को मदद के लिए आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है. कोरोना काल में हमने अपने कई समर्पित कार्यकर्ताओं एवं अन्य कई लोगों को खोया है, लेकिन हमें अपने जज्बे और जुनून को बरकरार रखना है.''