पटना:सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल के माध्यम से जल पहुंचाने का दावा की थी. सरकार हर घर जल पहुंचाने के कागजी दावे पर पीठ थपथपा रही है, लेकिन नल-जल योजना की हकीकत कुछ और बयां कर रही है. पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के निरखपुर खपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में विगत छह महीने से नलजल योजना ठप होने से ग्रामीणों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना प्रखंड में हाथी का दांत साबित हो रहा है. कही टंकी लगी है तो पाइप लाइन नहीं बिछी है, कही पाइप लाइन और टंकी लगा है तो बोरिंग पानी निकासी करने में विफल है.
छह महीन से ठप पड़ा नल जल योजना
ऐसे में लोगों की प्यास बुझाने को लिए महूमद आगे आए. निरखपुर-पाली पंचायत का वार्ड संख्या 3 के लोगों के घरों में महमूद की निजी बोरिंग से वाटर सप्लाई किया जा रहा है, क्योंकि नलजल योजना की टंकी पिछले छह महीनों से ठप पड़ा है. वार्डवासियों की माने तो इस बात की शिकायत कई बार बीडीओ से की गई, लेकिन बात नहीं बनी.
निजी बोरिंग से 16 घरों तक पहुंचा रहे पानी
वहीं, वार्डवासी फकरे आलम ने बताया कि पीने के पानी की समस्या को देखते हुए तब आगे आए. महमूद ने लोगों के पानी की समस्या दूर करने का बीड़ा उठाया और खुद के बोरिंग से पानी देने लेगे. फिलहाल, वे वार्ड के 16 घरों तक पानी पहुंचा रहे है. उनकी योजना वार्ड 3 के सभी घरों तक पानी पहुंचाने की है.