बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधार से जुड़ेगा नल जल योजना, केंद्र सरकार को डेटा भेजने की तैयारी - Work begins on the seven-part part two

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना को अब सरकार आधार से लिंक की तैयारी में जुट गई है. वहीं, सरकार के ओर से आए इस बाबत बयान में कहा गया है कि इस योजना को आधार से लिंक कराने का मकसद लाभुकों के डेटा को सुनिश्चित करना है.

पटना
नल जल परियोजना अब आधार से लिंक

By

Published : Dec 19, 2020, 10:03 AM IST

पटना:सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना को अब लाभुकों के आधार नंबर से जोड़ा जाएगा. जब सभी लाभुक आधार से जुड़ जाएंगे तो नल जल की रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. ताकि केंद्र और राज्य के आंकड़ों में विभिन्नता नहीं आए. वहीं, लाभुकों का डेटा भी विभाग के पास रहे.

आधार से जुड़ेगा नल-जल योजना
पीएचडी के प्रमुख अभियंता दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आधार से लिंक करने के बाद नल जल में कोई भी परेशानी होगी, तो उसे तुरंत दुरुस्त करने के लिए पंचायत स्तर पर आदेश दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आधार से जोड़ने का लक्ष्य बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आधार से नल जल को जोड़ने का मकसद यही है कि विभाग के पास पूरा डेटा मौजूद रहे.

देखें रिपोर्ट

दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि 7 निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत नल जल योजना को तेजी से काम कराया जाएगा. साथ ही हर घर नल का जल पहुंचाने के काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस निश्चय का उद्देश बिहार के हर घर को पाइप के माध्यम से नल द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details