पटना: निर्भया कांड के चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट के फैसले पर राजनीतिक दलों ने भी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद से कानून पर लोगों का भरोसा और भी बढ़ेगा.
निर्भया कांड के फैसले पर बोले तनवीर हसन- लोगों का बढ़ेगा न्याय पर भरोसा
तनवीर हसन ने कहा कि इस प्रकार के अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि अब न्याय के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा.
तनवीर हसन
तनवीर हसन ने कहा कि इस प्रकार के अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि अब न्याय के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा.
22 जनवरी को होगी फांसी
बता दें कि निर्भया कांड के आरोपियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. फांसी की सजा सुनाने के बाद लोगों में भी बढ़-चढ़कर खुशी देखने को मिली है.