बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव: अवतार सिंह बने रहेंगे प्रधान, निर्विरोध चुने गए सभी उम्मीदवार

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा (Takhat Sri Harimandir Ji Patna Sahib Gurudwara) के प्रबंधन कमेटी का चुनाव हुआ. अवतार सिंह को चुनाव में जीत मिली. उन्होंने प्रधान की अपनी कुर्सी बचा ली है.

Takhat Sri Harimandir Ji Patna Sahib Gurdwara
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा

By

Published : Jul 25, 2021, 10:26 PM IST

पटना सिटी:तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा (Takhat Sri Harimandir Ji Patna Sahib Gurudwara) में रविवार को प्रबंधन कमेटी का चुनाव हुआ. जिला जज के आदेश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में ये चुनाव हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. अवतार सिंह को चुनाव में जीत मिली. वह प्रधान की अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. यह उनकी दूसरी जीत है.

यह भी पढ़ें-सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में लाए जाएंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक, इस प्रारूप में चलेगी कार्यवाही

इससे पहले चुनाव शुरू होते ही तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. पुलिस की मुस्तैदी के कारण स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार अवतार सिंह की कुर्सी सुरक्षित रही. जगजोत सिंह वरीय उपाध्यक्ष, लखविंदर सिंह कनीय उपाध्यक्ष, इंद्रजीत सिंह महासचिव और हरवंश सिंह सचिव चुने गए.

देखें वीडियो

अवतार सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का मिड टर्म चुनाव हुआ है. अब ढाई साल बाद फिर से चुनाव होगा. चुनाव में थोड़ी बाधाएं थी. चुनाव शांतिपूर्वक हुआ. प्रशासन ने पूरी बखूबी से स्थिति को संभाल लिया. सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.

"जो लोग नई कमेटी में चुनकर आए हैं वे गुरु घर में अपनी निष्ठा से सेवा कर गुरु महाराज की कृति को गौरवशाली बनाएंगे. इस कमेटी में सभी ईमानदार लोग चुनकर आए हैं. पिछली कमेटी के लोगों द्वारा जो धांधलेबाजी की गई है उसकी जांच होगी. जिसने गड़बड़ की होगी उसे बख्शा नहीं जाएगा."- अवतार सिंह, प्रधान, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी

यह भी पढ़ें-CM नीतीश के इशारे पर हुई थी विधायकों की पिटाई, मुख्यमंत्री को देना चाहिए जवाब: तेज प्रताप यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details