पटना: बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अब तक कुल 1442 करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान आम जनता के साथ-साथ खास लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना के रहने वाले सुदामा जो कि सामान्य दिनों में टेलर का काम किया करते थे. लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने की वजह से मजबूरन परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी कर रहे हैं.
'परिवार चलाने में हो रही है काफी परेशानी'
कंकड़बाग के मकान में लेबर का काम कर रहे सुदामा जो कि सामान्य दिनों में कपड़ा सील कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था और प्रतिदिन हजार रुपय कमा लिया करते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देशों के बाद सभी तरह के दुकान बंद होने की वजह से परिवार चलाने में काफी मुश्किल हो रही थी. इस वजह से वे मजबूरन लेबर का काम करने को मजबूर है.