पटनाःपूरा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसी कड़ी में बिहार के पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग अलग विभाग से झांकी निकाली गई. जिसमें शराबबंदी, कृषि, पर्यावरण और टूरिस्ट पैलेस से संबंधित झांकी निकाली गई. इस दौरान देखने वालों के लिए भीड़ लगी रही. गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने ध्वाजरोहण कर झंडे को सलामी दी.
यह भी पढ़ेंःIndependence Day 2023: भाषण दे रहे थे नीतीश कुमार, मंच के पास नारेबाजी करने लगा युवक
कृषि विभागःस्वतंत्रता दिवस के मौके पर कृषि विभाग की ओर से भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने इसकी खूब सराहना की.
स्वास्थ्य व मत्स्य विभाग विभाग की झांकी महिला एवं बाल विकास विभागःमहिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से निकाली गई झांकी में सरकार की योजनाओं को दर्शाया गया. इसके माध्यम से बताया कि सरकार महिलाओं और बच्चों के लिए सजग है. कोई भी परेशानी होने पर पुलिस से तुरंत संपर्क करने की अपील की गई.
स्वास्थ्य व मत्स्य संसाधन विभागः बिहार स्वास्थ्य व मत्स्य विभाग विभाग की ओर से झांकी निकाली गई. बता दें कि डिप्टी सीएम स्वास्थ्य विभाग के प्रति लगातार काम कर रहे हैं. वहीं सरकार मत्स्य पालान को भी बढ़ावा दे रही है. झांकी के माध्यम से सरकार की योजनाओं को दर्शाया गया.
मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग नशा मुक्त बिहारः बिहार में शराबबंदी के बाद से नशा मुक्ति पर जोर दिया जा रहा है. बिहार में शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. शराबबंदी होने से बिहार में कई परिवारों में खुशियां लौटी है. इस झांकी के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई.
पर्यावरण विभाग, पर्यटन विभाग आदि की झांकी निकाली गई. जिसमें मलमास मेला आदि को दर्शाया गया, जिसमें सरकारी योजनाओं को दर्शाया गया.