पटना:राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस (Republic Day at Gandhi Maidan) का मुख्य समारोह आयोजित हुआ जिसमें राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए. कई सालों बाद आम दर्शकों को भी गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए अनुमति दी गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में इस साल भी कई झांकियों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें पंचायती राज विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला तो वहीं कृषि विभाग की झांकी को दूसरा स्थान और तीसरे स्थान पर दो झांकियों का चयन किया गया जिसमें पर्यटन विभाग की झांकी और बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी शामिल थी.
पढ़ें-Republic Day 2023: तेजप्रताप ने अपने कार्यालय में फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस की दी बधाई
मार्च पास्ट में 20 टुकड़ियां शामिल: गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन के बाद परेड की सलामी ली उससे पहले राज्यपाल ने मार्च पास्ट का निरीक्षण भी किया. मार्च पास्ट में सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसटीएफ एनसीसी, बिहार महिला बटालियन, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, अग्निशमन दस्ता सहित कुल 20 टुकड़ियां शामिल थी. मार्च पास्ट में शामिल कुछ महिला पुलिसकर्मी लंबे समय तक खड़े रहने के कारण बेहोश भी हो गई जिसे एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया.
कई विभागों ने निकाली झांकी: गांधी मैदान में इस बार 12 झांकियों का प्रदर्शन किया गया. इसमें उद्योग विभाग, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, बिहार अग्निशमन सेवा, जीविका और बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी शामिल रही. इन झांकियों में पंचायती राज विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला तो वहीं कृषि विभाग की झांकी को दूसरा स्थान जबकि तीसरे स्थान पर दो झांकियों का चयन किया गया. पर्यटन विभाग और बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी को तीसरे स्थान के लिए चुना गया.