पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग-अलग विभागों की झांकियां निकाली गई. सरकार ने सबसे ज्यादा पसंद किए गए तीन झांकियों को पुरस्कृत भी किया. बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने झांकियों का अवलोकन किया.
पटना: गांधी मैदान में मनमोहक झांकियों ने लोगों को दिया सामाजिक संदेश - सुंदर झांकियों ने लोगों का मोहा मन
प्रत्येक साल की तरह इस बार भी अलग-अलग विभाग की ओर से झांकी निकाली गई. विभिन्न विभागों की झांकियों में बदलते बिहार की झलक दिखाई गई.
झांकियों के माध्यम से लोगों को संदेश
प्रत्येक साल की तरह इस बार भी अलग-अलग विभाग की ओर से झांकी निकाली गई. विभिन्न विभागों की झांकियों में बदलते बिहार की झलक दिखाई गई. सुंदर झांकी को देख लोग मंत्रमुग्ध रह गए. इसके माध्यम से लोगों को सामाजिक संदेश भी दिया गया.
सरकार ने पुरस्कृत की तीन झांकी
सरकार की ओर से तीन झांकियों को पुरस्कृत भी किया गया. पहले स्थान के लिये उद्योग विभाग द्वारा प्रस्तुत झांकी को चयनित किया गया. दूसरे स्थान पर बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी रही. वहीं, तीसरे स्थान पर महिला विकास निगम द्वारा प्रस्तुत झांकी को रखा गया. बता दें कि इस बार नगर विकास विभाग ने झांकी के माध्यम पटना मेट्रो प्रदर्शित किया है.